13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhikhari Thakur: करिके गवनवा, भवनवा में छोड़ि कर, बटिया जोहत दिन… जानिए कौन थे ‘शेक्सपीयर ऑफ भोजपुरी’

Bhikhari Thakur: 'भिखारी होना बड़ी बात है.' बिहार क्या देश की धरती पर अब शायद कोई भिखारी सा होगा. आज भिखारी ठाकुर की पुण्यतिथि है. आइये जानते हैं 'शेक्सपीयर ऑफ भोजपुरी' को.

Bhikhari Thakur: ‘भिखारी होना बड़ी बात है.’ बिहार क्या देश की धरती पर अब शायद कोई भिखारी सा होगा. कई कारण है कि लोक गायक, संगीतकार और नाट्यकर्मी भिखारी ठाकुर को भोजपुरी का शेक्सपियर कहा जाता है. उनके गीत सुनकर कभी भी बिहार के ग्रामीण इलाकों में कभी थके हारे मजदूरों के चेहरे पर रौनक आ जाती. उन्होंने सामाजिक समस्याओं और मु्द्दों पर आम बोलचाल की भाषा में गीत लिखे. उन्हें गाया और रंगमंच पर जीवंत करके लोगों के सामने पेश किया. आज इन्ही भोजपुरी के शेक्सपीयर की पुण्यतिथि है.

बिहार के सारण में हुआ था भिखारी का जन्म

बिहार के सारण में भिखारी ठाकुर का जन्म 18 दिसबंबर 1887 को हुआ. उन्होंने 10 जुलाई 1971 को अंतिम सांस ली. इस सार्थक लोक कलाकार को ‘भोजपुरी का शेक्सपीयर’ की उपाधी महापंडित राहुल सांकृत्यायन ने दी. वो माटी से जुड़े कलाकार थे. जिनका नकल करने की कोशिश कई लोगों ने की. मगर, कामयाब नहीं हुए. उनकी मृत्यु के बाद वरिष्ठ लेखक संजीव ने भिखारी ठाकुर पर एक उपन्यास ‘सूत्रधार’ की रचना की. भिखारी ठाकुर विरह वेदना, बेटी विदाई और सामाजिक समस्याओं के ताने-बाने को लोक संगीत में पिरो देते थे. इससे आमलोग ऐसे बंध जाते कि बस भिखारी का गीत में उनके दिल में रह जाता.

Also Read: नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज होगी महागठबंधन विधायक दल की बैठक, विपक्ष से निपटने की बनेगी रणनीति
हमेशा सामाजिक मुद्दों में अपना संगीत ढूंढ़ते

भिखारी ने समाज के नीचले और मध्य वर्ग के लोगों की समस्याओं पर सबसे ज्यादा लिखा. वो हमेशा सामाजिक मुद्दों में अपना संगीत ढूंढ लेते थे. भोजपुरी भाषा की मिठास को बरकरार रखते हुए उनसे बेहतर कोई गीत की रचना कर ही नहीं सकता. नाई समाज के गरीब परिवार में जन्में भिखारी ठाकुर का संगीत पढ़े लिखों के साथ अनपढ़ भी उनता ही रोचकता से सुनते. उनका ‘बेटी बेचवा’ नाम से ख्याती प्राप्त नाटक इतना लोकप्रिय हुआ कि लोगों ने कई दहेज लोभी दुल्हों को खदेड़ दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें