बीरभूम, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला समेत राज्य भर में तृणमूल द्वारा वोट लूट, हत्या और आतंक का माहौल कायम करने के खिलाफ बीरभूम सिउड़ी डीएम कार्यालय के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न होकर धरना प्रदर्शन किया. वही डीएम कार्यालय के समक्ष सड़क पर टायर जलाकर प्रतिवाद जताया गया. भाजपा के कार्यकर्ताओं और जिला नेताओं ने इससे पहले एक विशाल प्रतिवाद जुलूस निकाला. बीरभूम जिला भाजपा पार्टी अध्यक्ष ध्रुव साहा का कहना है कि चुनाव आयोग और ममता सरकार ने राज्य भर में वोट लूट, हत्या और आतंक का माहौल बनाकर लोकतंत्र के उत्सव को जंगलराज में बदल दिया है.
जिस तरह से बीरभूम जिले के दुबराजपुर के मायना डाल ग्राम में पंचायत चुनाव में तृणमूल को हारते देख यहां पर आतंक फैलाया गया. प्रशासन यहां पर पुनः मतदान करवा रही है. समूचे गांव से भाजपा समर्थित पुरुष और महिलाओं को खदेड़ दिया गया है. करीब एक सौ भाजपा समर्थित पुरुष और महिलाओं के खिलाफ पुलिस ने झूठा आरोप लगाकर मामला दायर किया है. निर्वाचन के नाम पर तृणमूल पुलिस और प्रशासन के साथ मिलकर भाजपा के खिलाफ षड्यंत्र कर रही है. हम लोग मायना डाल ग्राम में पुनः निर्वाचन का सख्त विरोध करते है. श्री साहा ने कहा की जहां तृणमूल कांग्रेस के प्रार्थी हार रहे थे वहां पुनः निर्वाचन करवा कर पुलिस और प्रशासन तृणमूल के प्रार्थियों को जिताने में मदद कर रही है. हमलोग इस री पोल को नहीं मानते है
Also Read: पंचायत चुनाव के लिये पानागढ़ वायु सेना में केंद्रीय वाहिनी उतरी, विभिन्न जिलों में हुई रवाना
हम लोग महिला आयोग और एस सी कमीशन के पास जाकर इस घटना का उल्लेख कर शिकायत करेंगे. इस दौरान ध्रुव साहा ने कहा कि आज सड़क पर हम लोगों ने टायर जलाकर एक छोटे से आग का उदाहरण दिया है. यदि पुलिस प्रशासन तृणमूल के इशारे पर काम और षड्यंत्र करना बंद नहीं करेगी तो पूरे राज्य भर में उग्र आंदोलन के लिए हम लोग बाध्य होंगे. मायना डाल की घटना को लेकर हमलोग आज धरना प्रदर्शन हेतु बाध्य हुए है. श्री साहा ने कहा कि आज हम लोग मजबूर हैं और बाध्य होकर अर्धनग्न होकर हमारे कार्यकर्ता पुलिस और प्रशासन के कार्यालय के समक्ष यह जताने की कोशिश कर रहे हैं कि आज समूचे पश्चिम बंगाल सरकार की अवस्था इसी तरह हो गई है.