13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railway : मूसलाधार बारिश के कारण लखनऊ से गुजरने वाली 17 ट्रेन रद्द , 8 ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेटेड

लखनऊ मंडल से गुजरने वाली 17 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. रेलवे ने 16 ट्रेन को 10 जुलाई के लिए प्रारंभिक स्टेशन से रद कर दिया है. वहीं 11 जुलाई को एक ट्रेन कैंसिल रहेगी.

लखनऊ : ​उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश होने से बाढ़ जैसे हालात बनने लगे हैं. घर से लेकर बाहर तक लोग पानी से परेशान हो गए हैं. पहाड़ी और मैदानी इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश ने रेल संचालन को भी खतरे में डाल दिया है. लखनऊ मंडल से गुजरने वाली 17 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. रेलवे ने 16 ट्रेन को 10 जुलाई के लिए प्रारंभिक स्टेशन से रद कर दिया है. वहीं 11 जुलाई को एक ट्रेन कैंसिल रहेंगी. दो ट्रेन बदले हुए रूट से चलेंगी. इसके अलावा 8 गाड़ियों को लखनऊ रेलवे स्टेशन सहित आसपास के स्टेशनों तक शॉर्ट टर्मिनेटेड किया है. इससे आने जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का भरी जमावड़ा है.

शॉर्ट टर्मिनेटेड एवं शॉर्ट ओरिजिनेटेड रेल गाड़ियां

उत्तर रेलवे,लखनऊ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने सोमवार को जानकारी दी कि अंबाला रेल मंडल के सरहिंद – नंगलडैम , चंडीगढ़ -सानेहवाल तथा सहारनपुर-अम्बाला रेलखंड में भारी जलभराव हो गया है. रेल ट्रैक पानी में डूब जाने के कारण लखनऊ डिवीजन से खुलने वाली अथवा गुजरने वाली रेलगाड़ियां अस्थायी रूप से प्रभावित हो गई हैं. 10 जुलाई को 15 ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी. 11 जुलाई को गाड़ी संख्या 12318 (अमृतसर – कोलकाता ) अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी. गाड़ी संख्या 15904 (चंडीगढ़ -डिब्रूगढ़) तथा गाड़ी संख्या 13151 (कोलकाता -जम्मूतवी ) बदले मार्ग से जाएगी. ये ट्रेन वाया मुरादाबाद-गाज़ियाबाद- पानीपत- अम्बाला स्टेशन चलेगी.

रेलवे ने जारी की एडवाइजरी

यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ मण्डल के प्रमुख स्टेशनों पर टिकट के रिफंड के लिए अतिरिक्त काउंटरों की व्यवस्था की गई है.उत्तर रेलवे,लखनऊ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि यात्री अपनी यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 अथवा NTES पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

10 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने वाली निरस्त गाड़ियां

1. गाड़ी संख्या 12332 (जम्मू तवी -हावडा )

2. गाड़ी संख्या 15012 (चंडीगढ़ -लखनऊ जं )

3. गाड़ी संख्या 12232 (चंडीगढ़ -लखनऊ )

4. गाड़ी संख्या 13308 (फिरोजपुर -धनबाद )

5. गाड़ी संख्या 13006 (अमृतसर – हावडा )

6. गाड़ी संख्या 12237 (लखनऊ – जम्मू तवी)

7. गाड़ी संख्या 22317 (सियालदह-जम्मूतवी )

8. गाड़ी संख्या 12238 (जम्मू तवी – लखनऊ )

9. गाड़ी संख्या 14650 (अमृतसर-जयनगर)

10. गाड़ी संख्या 13152 (जम्मूतवी -कोलकाता)

11. गाड़ी संख्या 13307 (धनबाद- फिरोजपुर )

12. गाड़ी संख्या 12587 (गोरखपुर – जम्मूतवी )

13. गाड़ी संख्या 12231 ( लखनऊ- चंडीगढ़ )

14. गाड़ी संख्या 15011 (लखनऊ जं- चंडीगढ़ )

15. गाड़ी संख्या 14217 ( प्रयागराज संगम- चंडीगढ़ )

16. गाड़ी संख्या 22445 ( कानपुर सेन्ट्रल जं- अमृतसर )

शॉर्ट टर्मिनेटेड एवं शॉर्ट ओरिजिनेटेड रेल गाड़ियां

1. गाड़ी संख्या 22355 (पाटलिपुत्र जं- चंडीगढ़ ) सहारनपुर में शॉर्ट टर्मिनेटेड,सहारनपुर से चंडीगढ़ के मध्य निरस्त.

2. गाड़ी संख्या 13005 (हावडा – अमृतसर ) लखनऊ में शॉर्ट टर्मिनेटेड, लखनऊ से अमृतसर के मध्य निरस्त

3. गाड़ी संख्या 22356 (चंडीगढ़ – पाटलिपुत्र जं) सहारनपुर से शॉर्ट ओरिजिनेटेड, चंडीगढ़ से सहारनपुर के मध्य निरस्त .

4. गाड़ी संख्या 12358 (अमृतसर जं- कोलकाता) सहारनपुर में शॉर्ट टर्मिनेटेड, अमृतसर जं से सहारनपुर के मध्य निरस्त .

5. गाड़ी संख्या 14523 (बरौनी जं- अम्बाला) बरेली में शॉर्ट टर्मिनेटेड, बरेली से अम्बाला के मध्य निरस्त.

6. गाड़ी संख्या 14673 (जयनगर- अमृतसर) बरेली में शॉर्ट टर्मिनेटेड, बरेली से अमृतसर के मध्य निरस्त .

7. गाड़ी संख्या 13151 (कोलकाता -जम्मूतवी) पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन में शॉर्ट टर्मिनेटेड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से जम्मूतवी के मध्य निरस्त.

8. गाड़ी संख्या 14649 (जयनगर- अमृतसर) दिल्ली में शॉर्ट टर्मिनेटेड, दिल्ली से अमृतसर के मध्य निरस्त .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें