Haryana Rain: उत्तर भारत में आफत की बरसात हो रही है. दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब समेत कई राज्यों में मूसलाधार बारिश से तबाही मची हैं. हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के बाद हरियाणा में भी मानसून की बारिश का तांडव देखने को मिल रहा है. तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण हरियाणा के कई हिस्सों में बाढ़ के हालात हैं. प्रभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में सुबह से ही बारिश हो रही है. भीषण बारिश को देखते हुए हरियाणा जिला शिक्षा अधिकारी ने पंचकूला के सभी स्कूल 11 और 12 जुलाई को बंद रखने का निर्देश जारी किया है. वहीं पंजाब में भी 13 जुलाई तक स्कूल बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं.
Haryana | All schools in Panchkula to be closed on 11th & 12th July due to consistent rainfall in the area, says District Education Officer
— ANI (@ANI) July 10, 2023
गौरतलब है कि बीते तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण हरियाणा के कई राज्यों में बाढ़ के हालात है. बारिश से बिगड़े हालात को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से आज यानी 10 जुलाई को गुरुग्राम में स्कूलों को बंद रखा गया था.
गौरतलब है कि पंजाब हरियाणा के मोहाली, पटियाला, रूपनगर, फतेहगढ़ साहिब, पंचकूला और अंबाला सर्वाधिक बारिश प्रभावित जिलों में से एक हैं. लगातार हो रही बारिश के कारण पैदा हुए हालात को देखते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने सभी पूर्व-निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की एक आपात बैठक बुलाई.