रांची: सावन की पहली सोमवारी को रांची के सुप्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार के पास शहर के धार्मिक और सामाजिक संगठनों द्वारा पिछले साल की तरह इस साल भी पहाड़ी बाबा की भव्य महाआरती की गयी. इसमें मुख्य अतिथि गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, युवा आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव और राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि सोमवित माजी व विशिष्ट अतिथि रमन सिंह बंटी शामिल हुए. महाआरती के बाद बोल बम के जयकारे से पूरा पहाड़ी परिसर गूंजायमान हो गया. बड़ी संख्या में भक्तों के बीच खीर महाप्रसाद का वितरण किया गया. अब अगले सोमवार को संध्या महाआरती होगी. परिसर घंटियों की आवाज से गूंजायमान होगा. आपको बता दें कि आठों सोमवारी को अलग-अलग तरह से संध्या महाआरती की जाएगी. पहाड़ी बाबा की 101 दीयों से महाआरती की जाएगी.
संध्या महाआरती में विशेष रूप से इनका रहा योगदान
सावन की पहली सोमवारी को रांची के सुप्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर के पास भव्य महाआरती हुई. इसमें नन्द किशोर सिंह चंदेल, सत्येंद्र सिंह, शैलेश्वर दयाल सिंह, दीपक ओझा,विनय सिंह, सुनील यादव, निशांत यादव, शुभाशीष चटर्जी, अशोक यादव, संजीत सिंह, शिवाजी सिंह, जितेंद्र सिंह, सचिन कुमार, राखी कौर, उज्जवल कुमार सिन्हा, सुनील सिंह, अमित सिंह चंदेल, राणा सिंह, नितिन सिरमौर,कुंवर यस सिंह परमार, क्षितिज, राजीव पांडे, शिवम, अर्पित, सुरेंद्र सिंह, शुभम, विवेक कुमार, राहुल कुमार सिंह.
महिलाओं में इनका रहा अहम योगदान
महिला श्रद्धालुओं में सुचिता सिंह, नीतू सिंह, शिल्पी कुमारी वर्मा, मुस्कान पाठक, पूजा कुमारी, सूम्मी वर्मा, ज्योति सिंह, स्वप्ना चटर्जी, वीना, नीतू बजाज, अमृता शर्मा, मधु सिंह, निभा सिंह, बबीता सिंह, सुनीता शर्मा, लक्ष्मी, प्रभा शर्मा, पिंकी शर्मा, मंजू सिंह, रीना, स्वीटी सिंह, कुमकुम गुप्ता, पूनम जयसवाल उपस्थित थीं.
Also Read: विधायिका व कार्यपालिका में जरूरी है बेहतर को-ऑर्डिनेशन, अफसरों की ट्रेनिंग में बोले सीएम हेमंत सोरेन