22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs WI: रवींद्र जडेजा तोड़ सकते हैं कपिल देव और अनिल कुंबले का बड़ा वनडे रिकॉर्ड

भारत वेस्टइंडीज दौरे पर अपने अभियान की शुरुआत बुधवार को पहले टेस्ट से करेगा. दो टेस्ट के बाद भारत को वहां तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. यह वनडे सीरीज रवींद्र जडेजा के लिए खास है, क्योंकि वह कपिल देव और अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ने से कुछ ही विकेट दूर हैं.

रवींद्र जडेजा, अनिल कुंबले और कपिल देव की दिग्गज जोड़ी को पछाड़कर वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बनने की कगार पर हैं. जडेजा के नाम फिलहाल 29 मैचों में 41 विकेट हैं, जो कुंबले से एक कम है. भारत के महान हरफनमौला खिलाड़ी कपिल देव 43 विकेटों के साथ इस सूची में सबसे आगे हैं. इसका मतलब यह हुआ कि जडेजा को दोनों दिग्गजों से आगे निकलने के लिए केवल तीन विकेट की दरकार है.

कर्टनी वॉल्श का भी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं जडेजा

आगामी दौरे में भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे इटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है. ऐसे में रवींद्र जडेजा के पास इस प्रभावशाली रिकॉर्ड को अपने नाम करने का शानदार मौका है. कुल मिलाकर, जब भारत और वेस्टइंडीज के बीच एकदिवसीय मैचों की बात आती है तो तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श के नाम सबसे अधिक विकेट (44) हैं. अगर जडेजा इस सीरीज में चार विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह वॉल्श को भी पीछे छोड़ देंगे.

Also Read: रवींद्र जडेजा ने अपने ‘Forever Crush’ के साथ शेयर की तस्वीर, देखकर हो जायेंगे हैरान
बुधवार से शुरु होगा टेस्ट मुकाबला

रवींद्र जडेजा वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम का भी हिस्सा हैं. भारत टेस्ट मुकाबले में दो स्पिनर जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के साथ उतरना चाहेगा. जडेजा का टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन रहा है. भारत अपने दौरे की शुरुआत दो टेस्ट के साथ करेगा. उसके बाद तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेले जायेंगे. भारत में इसी साल होने वाले वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए जडेजा के प्रदर्शन पर सबकी निगाहें होंगी.

पांच टी20 की सीरीज भी खेलेगा भारत

भारत अपना पहला वनडे 27 जुलाई को खेलना है. दूसरा वनडे 29 जुलाई को खेला जायेगा. तीसरा और आखिरी वनडे 01 अगस्त को खेला जायेगा. दोनों टीमें पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए आमने-सामने होंगी, जिसका पहला मैच 3 अगस्त को ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद में खेला जायेगा. दूसरा टी20 मैच 6 अगस्त को गुयाना नेशनल स्टेडियम, गुयाना में खेला जायेगा. जबकि तीसरा 8 अगस्त को उसी स्थान पर आयोजित किया जायेगा. चौथा और पांचवां टी20 मैच 12 और 13 अगस्त को फ्लोरिडा के ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम में खेला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें