उत्तर प्रदेश में सोमवार को दो लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. हादसा भदोही में रेल की पटरी पार करते समय हुआ. मृतकों की पहचान 49 वर्षीय सुभाष प्रसाद खरवार और 25 वर्षीय विपिन कुमार गौतम के रूप में हुई है. दोनों जौनपुर जिले से मुंबई के लिये निकले थे. रेल की पटरी पार समय अचानक ट्रेन आ गई. ट्रेन की टक्कर लगने से दोनों की मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पटरी से हटवाया.
पुलिस सूत्रों ने बता कि तेज रफ्तार ट्रेन वाराणसी से लखनऊ जा रही थी. आज सुबह इंदिरा मिल रेलवे क्रासिंग पर दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे की खबर पाकर मृतकों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि खरवार और गौतम जौनपुर के मड़ियाहू इलाके से रविवार शाम को निकले थे. दोनों के मुंबई जाने की तैयारी थी. अचानक दोनों के ट्रेन हादसे में मरने की खबर आई. राहगीरों ने बताया कि ट्रेन तेज रफ्तार में थी. उन्होंने देखा कि दो यात्री रेल की पटरी पार कर रहे हैं. रेल की पटरी पार करने से पहले अचानक ट्रेन आ गई. ट्रेन की चपेट में आने के बाद दोनों ने मौके पर दम तोड़ दिया.
Also Read: भदोही अग्निकांड मामले में समिति के अध्यक्ष के अलावा 20 से अधिक अज्ञात लोगों पर केस दर्ज, 5 की गई है जान
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. किसी ने सोचा नहीं था कि दोनों का सफर अंतिम साबित होगा. दोनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. परिजनों को शव मिलने का इंतजार है. शव मिलने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा. पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.