22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MS Dhoni ने Deepak Chahar को क्यों बताया ड्रग्स? जानिए इसके पीछे की दिलचस्प वजह

MS Dhoni News: महेंद्र सिंह धोनी रविवार को तमिल फिल्म ‘लेट्स गेट मैरिड’ (एलजीएम) के ट्रेलर और ऑडियो लॉन्च के लिए चेन्नई में थे. इस दौरान धोनी ने दीपक चाहर के साथ अपने रिश्ते के बारे में बताया. उन्होंने चाहर की तुलना एक ‘ड्रग’ से की और कहा कि वह अपने जीवनकाल में उन्हें मैच्योर होता नहीं देख पाएंगे.

MS Dhoni On Deepak Chahar: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सोमवार 10 जुलाई को अपने प्रोडक्शन हाउस में बनी पहली फिल्म ‘लेट्स गेट मैरिड’ (LGM) के ट्रेलर और ऑडियो लॉन्च के लिए चेन्नई पहुंच थे. धोनी ने खुद इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. इस इवेंट में धोनी के साथ उनकी पत्नी साक्षी भी मौजूद रहीं. इस दौरान धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर के साथ अपने रिश्ते के बारे में बताया. उन्होंने चाहर की तुलना ‘ड्रग्स’ से की और कहा कि वे अपने जीवनकाल में दीपक को मैच्योर होता नहीं देख पाएंगे.

दीपक चाहर एक ड्रग की तरह है : धोनी

बता दें कि सीएसके कप्तान एमएस धोनी और दीपक चाहर के बीच मैदान के अंदर और बाहर काफी अच्छा रिश्ता माना जाता है. ट्रेलर लॉन्च के दौरान चाहर के बारे में बात करते हुए धोनी ने कहा, ‘दीपक एक ड्रग की तरह है, अगर वो वहां नहीं है, तो आप सोचेंगे, वो कहां है, अगर वह आसपास है, तो आप सोचेंगे कि वो यहां क्यो है? अच्छी बात यह ही कि वह मैच्योर हो रहा है, लेकिन इसमें वक्त लगता है और यह दिक्कत है.’ इसके आगे धोनी ने स्माइल के साथ कहा, ‘मैं अपने जीवनकाल में उसे मैच्योर होता नहीं देख पाऊंगा.’

चेन्नई मेरे लिए बेहद खास है

42 वर्षीय धोनी ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करने के बारे में बात करते हुए बताया कि चेन्नई उनके लिए क्यों खास है. धोनी ने बताया कि यहां उन्होंने क्रिकेटिंग करियर में कुछ बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. धोनी ने कहा, ‘मेरा टेस्ट डेब्यू चेन्नई में हुआ था, मेरा सर्वाधिक स्कोर चेन्नई में था और अब तमिल में मेरी पहली प्रोडक्शन फिल्म- चेन्नई मेरे लिए बहुत खास है, मुझे यहां बहुत पहले गोद लिया गया था.’

आईपीएल 2023 के बाद हुई थी धोनी के घुटने की सर्जरी

आपको बता दें कि आईपीएल 2023 के पूरे सीजन में धोनी अपनी घुटने की चोट से परेशान दिखाई दिए थे. टूर्नामेंट खत्म होने के बाद उन्होंने मुंबई में अपने घुटने सर्जरी करवाई थी. टूर्नामेंट में धोनी को कई चोट के चलते कई बार लंगड़ाकर चलते हुए भी देखा गया था. वहीं धोनी ने 7 जुलाई को अपना 42वां जन्मदिन भी रांची के अपने फॉर्म हाउस में ही मनाया. फैंस को उम्मीद है कि धोनी आईपीएल 2024 में खेलते नजर आएंगे.

Also Read: MS Dhoni से एयरपोर्ट पर फैन ने पूछा उनके चोटिल घुटने का हाल, ‘माही’ ने इस अंदाज में दिया जवाब, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें