22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रश करते वक्त दांतों और मसूड़ों से खून आता है तो हो जाएं सावधान! नहीं हो सकती है परेशानी

Bleeding Teeth and Gums: यदि कई बार ब्रश करने या फ्लॉसिंग करने के बाद आपकी लार गुलाबी हो जाती है, तो आपको मसूड़े की सूजन हो सकती है. कभी-कभी लक्षण बिल्कुल भी प्रकट नहीं होते. अगर समय पर इलाज न हो तो दिक्कतें बढ़ सकती हैं. जानें क्या है ये समस्या, लक्षण और कैसे करें बचाव...

Bleeding Teeth and Gums: यदि कई बार ब्रश करने या फ्लॉसिंग करने के बाद आपकी लार गुलाबी हो जाती है, तो आपको मसूड़े की सूजन हो सकती है. कभी-कभी लक्षण बिल्कुल भी प्रकट नहीं होते. अगर समय पर इलाज न हो तो दिक्कतें बढ़ सकती हैं. जानें क्या है ये समस्या, लक्षण और कैसे करें बचाव…

हृदय रोग का खतरा

मसूड़े की सूजन (डेंटल पायरिया) आमतौर पर एक समस्या है. यह दांतों पर बैक्टीरिया और प्लाक के कारण होता है. ये बैक्टीरिया मसूड़े के ऊतकों पर हमला कर उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं. इससे दांतों को सहारा देने वाली हड्डी टूट जाती है और दांतों की जड़ें निकल जाती हैं. दांतों के बीच जगह बन जाती है, जिसके परिणामस्वरूप दांत हिलने लगते हैं. यदि उपचार न किया जाए तो मनोभ्रंश, मधुमेह और हृदय रोग का खतरा होता है.

दांतों में सड़न न होने पर भी हो सकती है समस्या

ब्रश करने या फ्लॉसिंग के बाद मसूड़ों से खून आना. मसूड़े का क्षेत्र गुलाबी नहीं बल्कि लाल दिखता है. दांतों में सड़न न होने पर भी यह समस्या हो सकती है. मुंह से हमेशा दुर्गंध आती रहती है, स्वाद खराब हो जाता है. अगर आपको चबाने में परेशानी हो रही है और आपके दांत हिल रहे हैं तो सावधान हो जाएं.

Also Read: Toothache Relief Tips: रात में दांत दर्द से छुटकारा पाने के 8 असरदार घरेलू नुस्खे
दांत दर्द कैसे ठीक करें
कोल्ड कंप्रेस

दांत के दर्द को कम करने के लिए कोल्ड कंप्रेस का उपयोग करने से मदद मिल सकती है. चेहरे या जबड़े के प्रभावित हिस्से पर तौलिये में बर्फ के टुकड़े को लपेट कर लगाने से उस क्षेत्र में रक्त वाहिकाओं को संकुचित करने में मदद मिलेगी, जिससे दर्द कम हो सकता है.

एलिवेशन

सिर में रक्त जमा होने से अतिरिक्त दर्द और सूजन होता है. कुछ लोगों के लिए एक या दो अतिरिक्त तकिए के साथ सिर को ऊपर उठाने से उन्हें दर्द में राहत मिलेगी.

नमक पानी का कुल्ला

दांत दर्द में सबसे आसान तरीका है साधारण नमक के पानी से कुल्ला करना दांत दर्द में राहत पहुंचाता है. नमक का पानी एक प्राकृतिक जीवाणुरोधी एजेंट है, इसलिए यह सूजन को कम करने में मदद करता है. साथ ही ये अन्य दांतों के लिए भी रामबाण इलाज है.

लौंग

लौंग में यूजेनॉल होता है जो दांत दर्द को कम करने में बहुत मदद करता है. 2015 के क्लिनिकल टेस्ट से संकेत मिलता है कि लोगों ने दांत निकालने के बाद अपने मसूड़ों और सॉकेट में यूजेनॉल लगाया, उन्हें उपचार के दौरान कम दर्द और सूजन से भी राहत मिली.

लहसुन

लहसुन एक आम घरेलू सामग्री है जिसका उपयोग कुछ लोग दांत दर्द से राहत पाने के लिए भी करते हैं. लहसुन मुंह में बैक्टीरिया को मारने में मदद कर सकता है जिससे कैविटी और दांत दर्द होता है.

(Disclaimer : इस लेख में दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. prabhatkhabar.com इनकी पुष्टि नहीं करता है. हमारी सलाह है कि इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क कर लें.)

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें