22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ajay Devgn: जब नॉनवेज खाने की वजह से बंद हो गई अजय देवगन की मूवी, जानिए ये दिलचस्प किस्सा

साल 2000 में अजय देवगन और संजय दत्त साथ में एक फिल्म बीहड़ करने वाले थे. इस मूवी को मिलन लुथरिया निर्देशित करने वाले थे. सबकुछ फाइनल होने के बाद भी मूवी बन नहीं सकी.

अजय देवगन को आखिरी बार एक्शन फिल्म भोला में तब्बू के साथ देखा गया था. यह फिल्म मार्च में रिलीज हुई थी. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. अब वो अपनी अपकमिंग फिल्म मैदान को लेकर सुर्खियों में है. इस बीच आपको एक किस्सा बताते है जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे. अजय की एक मूवी नॉनवेज खाने की वजह से डिब्बाबंद हो गई थी. आपको पूरा किस्सा बताते है.

फिल्म बीहड़ में काम करने वाले थे अजय देवगन

साल 2000 में अजय देवगन और संजय दत्त साथ में एक फिल्म बीहड़ करने वाले थे. इस मूवी को मिलन लुथरिया निर्देशित करने वाले थे और ये बंटी वालिया, कुमार गौरव और बबलू पचीसिया द्वारा निर्मित था. सबकुछ फाइनल होने के बाद भी मूवी बन नहीं सकी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बबलू शाकाहारी थे और मिलन नॉनवेज खाते थे. बबलू के ऑफिस में नॉनवेज खाना लाना मना था. इस बात से मिलन बेखबर थे.

किस बात पर हुई मिलन लुथरिया और बबलू में लड़ाई?

एक दिन फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर बात करने के लिए मिलन लुथरिया, बबलू पचीसिया के ऑफिस पहुंचे. वो दोपहर का वक्त था और उन्होंने खाने में नॉन वेज मंगा लिया और खाने लगे. तभी बबलू वहां आ गए और उन्हें नॉन वेज अपने ऑफिस में खाते देख आग-बबूला हो गए. जिसके बाद दोनों के बीच इस बात को लेकर काफी लड़ाई हुई. नतीजा ये निकला कि मूवी डिब्बाबंद हो गई.

अजय देवगन की आने वाली फिल्में

गौरतलब है कि अजय देवगन की लाइन अप में लंबे समय से विलंबित स्पोर्ट्स ड्रामा मैदान, औरों में कहां दम था और सिंघम फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त शामिल है, जो अगले अगस्त में रिलीज होने की उम्मीद है. इसके अलावा मैदान में अजय देवगन एक कुशल भारतीय कोच सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका निभाई है. इसमें प्रियामणि और गजराज राव भी अहम भूमिका में है. अमित शर्मा द्वारा निर्देशित, यह भारतीय फुटबॉल के स्वर्ण युग (1952 और 1962 के बीच) पर आधारित है.

Also Read: Vidya Balan: स्कूल में विद्या बालन की सीनियर थी बॉलीवुड की ये खूबसूरत हसीना, एक्ट्रेस बोली- एक दिन मेरी मां…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें