15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तराखंड में भूस्खलन की चपेट में आई तीर्थयात्रियों की गाड़ी, 4 की मौत

गंगोत्री से उत्तरकाशी की ओर लौट रही तीर्थ-यात्रियों से भरी गाड़ी भूस्खलन के मलबे में दब गई. इस हादसे में तीन वाहन मलबे की चपेट में आए. इन वाहनों में 31 लोग सवार थे, जिनमें 4 लोगों की मौत हो गई. चारों मृतक मध्य प्रदेश को रहने वाले थे.

लगातार हो रही भारी बारिश से देश के अधिकतर राज्यों में तबाही मची हुई है. कहीं लोग बाढ़ से परेशान है तो कहीं बारिश के कारण हो रहा भूस्खलन कई हादसों की वजह बन रहा है. बीते सोमवार की रात उत्तराखंड में भूस्खलन से हुए हादसे की खबर सामने आई है. गंगोत्री से उत्तरकाशी की ओर लौट रही तीर्थ-यात्रियों से भरी गाड़ी भूस्खलन के मलबे में दब गई. गंगोत्री नेशनल हाईवे पर हुए इस हादसे में कई यात्रियों को रेस्क्यू कर लिया गया, लेकिन लगातार बोल्डर गिरने के कारण बचाव अभियान को बीच में ही रोकना पड़ा.

चार श्रद्धालुओं की हुई मौत

बताया जा रहा है कि मलबे की चपेट में आए तीन वाहनों में कुल 31 लोग सवार थे. जिनमें 4 लोगों की मौत हो गई व 7 अन्य लोग घायल हुए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में जिन चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, वे सभी मध्य प्रदेश के रहने वाले थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. घटनास्थल पर स्थानीय लोग और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के मजदूर भी राहत कार्य में मदद कर रहे हैं.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

घटना में मारे गए चार में से तीन श्रद्धालुओं के शव बरामद कर लिए गए हैं. एक अन्य के शव को भी बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है. उत्तरकाशी जिला आपदा परिचालन केंद्र के मुताबिक, जिले में लगातार हो रही वर्षा के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग, भटवाडी से आगे कैप्टन ब्रिज, हेल्गूगाड, सुनगर, गंगनानी, सुक्खी नाला और हर्षिल के पास भूस्खलन से बाधित है.

Also Read: Weather Forecast LIVE: इंडिया गेट के पास सड़क धंसी, बारिश से उत्तर भारत का बुरा हाल
उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी

उत्तरकाशी में लगातार बारिश होने के कारण हालात बदतर होता जा रहा है. वहीं भारी बारिश के कारण उत्तराखंड में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट भी जारी किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें