पटना. पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. यह मुलाकात सोमवार को दिल्ली में हुई. शोषित इंकलाब पार्टी के अध्यक्ष नागमणि ने अमित शाह से मिलकर अपनी पार्टी को NDA में शामिल करने की इच्छा जतायी है. मुलाकात के बाद नागमणि ने पत्रकारों को बताया कि अमित शाह से उनकी सकारात्मक और सौहार्दपूर्ण मुलाकात हुई है. अमित शाह ने उनको आश्वासन दिया है कि उनकी पार्टी को एनडीए में शामिल करने पर जल्द ही फैसला लिया जायेगा. नागमणि ने कहा कि उनकी शोषित इंकलाब पार्टी शीघ्र ही एनडीए का हिस्सा होगी. वे बिहार में एनडीए को मजबूत बनाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे.
नागमणि ने कहा कि बिहार की जनता केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से एनडीए की सरकार चाहती है. वो नीतीश कुमार-लालू यादव की जोड़ी से भी ऊब चुकी है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता मन-मिजाज से एनडीए समर्थक है. नागमणि ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति सही नहीं है. समाजवाद और समाजवादी बिहार में हासिये पर हैं. उन्होंने कहा कि अमित शाह से भी अपने पिता की हत्या की जांच को लेकर गुहार लगायी है. नागमणि ने कहा कि मेरे बिहार के क्रांतिकारी नेता दिवंगत जगदेव प्रसाद की 1974 में अरवल जिले के कुर्था में हत्या कर दी गयी. इस केस की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझ पायी है. अमित शाह से मैंने इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की हैं.
बिहार में भाजपा अभी नीतीश कुमार के वोट बैंक में सेंध लगाने की हर संभव कोशिश कर रही है. नीतीश कुमार की पार्टी का अति पिछड़ा समाज के कुर्मी और कोइरी समाज के वोटरों पर अच्छी पकड़ है. इसे लव-कुश समीकरण कहा जाता है. कहा जाता है कि बिहार में इनकी संख्या करीब 12 फीसदी है. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भाजपा लगातार नीतीश के वोटबैंक को कमजोर करने की कोशिश कर रही है. उपेंद्र कुशवाहा जदयू छोड़ कर एनडीए में चले गये हैं. साथ ही भाजपा ने कुशवाहा समाज से आनेवाले सम्राट चौधरी को प्रदेश पार्टी की कमान सौंपी है. अब नागमणि कुशवाहा भी एनडीए के साथ जानेवाले हैं.