21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया में नकली दवा और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट जब्त, बिहार से यूपी तक फैला था कारोबार

पता चला है कि विभिन्न कंपनियों के नाम पर नकली प्रोडक्ट्स बनाने का गोरखधंधा बड़े पैमाने पर संचालित किया जा रहा था. पुलिस ने फिलहाल एक को हिरासत में ले लिया है. हिरासत में लिए गए शख्स से पूछताछ हो रही है.

गया. बिहार के गया में नकली दवा और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट की बरामदगी हुई है. संबंधित कंपनी के पदाधिकारी ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की थी. जिसके बाद छापेमारी हुई और बड़ी मात्रा में नकली प्रोडक्ट को जब्त किया गया है. पता चला है कि विभिन्न कंपनियों के नाम पर नकली प्रोडक्ट्स बनाने का गोरखधंधा बड़े पैमाने पर संचालित किया जा रहा था. पुलिस ने फिलहाल एक को हिरासत में ले लिया है. हिरासत में लिए गए शख्स से पूछताछ हो रही है.

मौके से एक गिरफ्तार

कई कंपनियों के नकली प्रोडक्ट बनाए जाने की शिकायत संबंधित कंपनी के एक पदाधिकारी ने पिछले दिनों मुफस्सिल थाने में की गई थी. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और छापेमारी की. पुलिस ने मुफस्सिल थाना अंतर्गत जनकपुर मोहल्ले में छापेमारी कर बड़ी संख्या में नकली दवाएं, नकली कॉस्मेटिक की बरामदगी की है. मुफस्सिल थाना अंतर्गत जनकपुर मोहल्ले में विजय सिंह के मकान में नकली दवा और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट को तैयार किया जा रहा था. पुलिस की छापेमारी में भारी संख्या में इसकी बरामदगी हुई है. ब्यूटी प्रोडक्ट, दवा, घरेलू इस्तेमाल के सामान भारी संख्या में बरामद किए गये हैं, जो कि ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर तैयार किए जा रहे थे. इसकी कीमत लाखों में आंकी गई है.

बनारस तक हो रही थी सप्लाई

पुलिस ने बताया कि एक ब्रांडेड कंपनी के पदाधिकारी मुस्तफा हुसैन के द्वारा इसकी शिकायत की गई थी. इसकी सप्लाई बिहार के दर्जनों जिलों के अलावा बनारस तक हो रही थी. पुलिस ने फिलहाल एक को हिरासत में ले लिया है. हिरासत में लिए गए शख्स से पूछताछ हो रही है. वहीं इस तरह का अवैध गोरखधंधा चलाने वाला फरार हो गया है. इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक घर में छापेमारी कर नकली दवा और कॉस्मेटिक की बरामदगी की गई है. विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर यह तैयार किया जा रहा था. पुलिस ने एक को हिरासत में लिया है. आगे की कार्रवाई हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें