16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘उद्धव को मनोचिकित्सक की जरूरत’ कलंक वाले बयान पर फडणवीस ने किया पलटवार, फिर गरमायी महाराष्ट्र की सियासत

महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) और बीजेपी के बीच बयानों की लड़ाई छिड़ गई है. सोमवार को उद्धव ठाकरे ने बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को नागपुर पर एक कलंक कहा था. इसका पलटवार करते हुए बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा की उन्हें मनोचिकित्सक की जरूरत है.

महाराष्ट्र की सियासत में आये भूचाल के बाद अब बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडनवीस ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फड़णवीस ने कहा कि मुझे लगता है कि मेरे पुराने दोस्त और आज के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी उद्धव ठाकरे को एक मनोचिकित्सक की जरूरत है. गौरतलब है कि बीते दिनों एनसीपी नेता अजित पवार के सरकार में शामिल हो जाने के बाद से ही महाराष्ट्र की सियासत गरमायी हुई है. इसके बाद अब बीजेपी और शिवसेना में बयानों की लड़ाई शुरू हो गई है.

उद्धव ने फडणवीस को बताया था ‘कलंक’

गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को कलंक कह दिया था. दरअसल, फडणवीस के गृह नगर नागपुर में शिवसेना (यूबीटी) के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उद्धव ने कहा था कि बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस नागपुर पर एक ‘कलंक’ हैं. उद्धव ने कहा कि फडणवीस ने कहा था कि वह एनसीपी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे, लेकिन फिर भी उन्होंने ऐसा किया. उद्धव ने फडणवीस का एक पुराना ऑडियो क्लिप भी चलाया.

बीजेपी की न का मतलब हां- उद्धव

सभा में बोलते हुए उद्धव ने फडणवीस का एक पुराना ऑडियो क्लिप लोगों को सुनाया, जिसमें उन्होंने कहा था कि एनसीपी में कभी हाथ नहीं मिलाएंगे. इस दौरान शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ने फडणवीस पर तंज कसते हुए कहा था कि बीजेपी नेता की न का मतलब हां होता है. वहीं, बीजेपी की नागपुर इकाई के प्रमुख प्रणील दत्के ने उद्धव पर पलटवार करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर अपने ढाई साल के कार्यकाल में उद्धव ने विदर्भ क्षेत्र और नागपुर के साथ नाइंसाफी की थी.उन्होंने उद्धव से फडणवीस के खिलाफ की गई टिप्पणी वापस लेने की मांग भी की है.

Also Read: मणिपुर हिंसाः कुकी जनजाति की सुरक्षा की मांग वाली याचिका खारिज, SC ने दिया हेट स्पीच से दूर रहने का निर्देश

बीजेपी कार्यकर्चाओं ने किया प्रदर्शन

इधर, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को कथित तौर पर ‘कलंक’ कहने को लेकर आज यानी मंगलवार को बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. और उनसे अपनी टिप्पणी वापस लेने की मांग की. वेरायटी चौक पर प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख के खिलाफ जमकर नारे लगाए. बीजेपी की नागपुर इकाई के प्रमुख प्रणील दत्के ने कहा कि उद्धव ने नागपुर के लोगों की भावनाओं को भी ठेस पहुंचाई है.

भाषा इनपुट से साभार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें