11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल पंचायत चुनाव रिजल्ट: बनगांव में मतगणना केंद्र के अंदर मारपीट, बाहर बमबाजी, तृणमूल के 3 नेता जख्मी

बताया जाता है कि दीनबंधु महाविद्यालय में काउंटिंग शुरू होने से पहले ही विवाद शुरू हो गया था. भाजपा ने आरोप लगाया है कि तृणमूल बाहरी लोगों को मतगणना केंद्र में धांधली के लिए प्रवेश करा रही थी.

बनगांव: मंगलवार को मतगणना के दिन उत्तर 24 परगना के बनगांव के दीनबंधु महाविद्यालय में मतगणना केंद्र में ही जमकर हंगामा हुआ. एक ओर मतगणना केंद्र में तृणमूल और भाजपा समर्थकों के बीच मारपीट हुई, तो वहीं बाहर बमबाजी हुई. दोनों घटनाओं में तीन लोग जख्मी हो गये. तीनों तृणमूल के ही कार्यकर्ता हैं. जानकारी के मुताबिक, घायलों में एक तृणमूल प्रत्याशी स्वरूप विश्वास और दूसरा तृणमूल नेता स्वपन विश्वास है, जिसका सिर फट गया है. तीसरा जख्मी शख्स बनगांव की छयघरिया ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान प्रसेनजीत घोष का बेटा रुद्र प्रसाद घोष है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति को नियंत्रित किया.

काउंटिंग शुरू होने से पहले ही विवाद शुरू

बताया जाता है कि दीनबंधु महाविद्यालय में काउंटिंग शुरू होने से पहले ही विवाद शुरू हो गया था. भाजपा ने आरोप लगाया है कि तृणमूल बाहरी लोगों को मतगणना केंद्र में धांधली के लिए प्रवेश करा रही थी. इसका विरोध करने पर बवाल हुआ. दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गयी. एक दूसरे पर बांस-लाठी व डंडे से हमले किये गये, जिसमें सुटिया निवासी तृणमूल प्रत्याशी स्वरूप और पार्टी के नेता स्वपन जख्मी हो गये. बनगांव दीनबंधु महाविद्यालय के मतगणना केंद्र के बाहर कॉलेज के पीछे की तरफ एनसीसी ऑफिस के पास सटे इलाके में बमबाजी हुई. बताया जा रहा है कि वहां काउंटिंग के समय से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी थी. वहां से रुद्र प्रसाद गुजर रहा था, तभी उस पर बम फेंके गये, जिसमें वह जख्मी हो गया. तृणमूल का आरोप है कि भाजपा समर्थकों ने मतगणना में बाधा देने के लिए ऐसा किया है. वहीं, भाजपा ने तृणमूल पर हिंसा फैलाने का आरोप लगाया है. इलाके में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है.

Also Read: पश्चिम बंगाल स्थानीय निकाय चुनाव रिजल्ट : चारों नगर निगमों में टीएमसी की जीत, दीदी ने जताया आभार

तृणमूल विधायक विश्वजीत दास ने लगाया आरोप

उधर, बागदा के तृणमूल विधायक विश्वजीत दास ने आरोप लगाया है कि इसके पीछे माकपा और भाजपा के कार्यकर्ता शामिल हैं. अशांति फैलाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया, ताकि मतगणना न हो पाये. फिर भी सब शांतिपूर्ण तरीके से हुआ. वहीं, भाजपा नेता देवदास मंडल ने आरोप लगाया कि तृणमूल बाहर से लोगों को लाकर काउंटिंग में धांधली करने के लिए मतगणना केंद्र में प्रवेश करवाया और विरोध करने पर हमला किया गया. मतगणना केंद्र से हमारे लोगों को निकाल दिया गया. गुंडों की मदद से इलाके में बमबाजी की गयी. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इलाके में टहलदारी बढ़ा दी गयी है और अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें