हेमा मालिनी को अब कई लोग असली ‘ड्रीम गर्ल’ के रूप में जानते हैं. उन्हें किसी परिचय की जरूरत नहीं है. अभिनेत्री ने कई फिल्मों में अभिनय और अपनी बहुमुखी प्रतिभा साबित की है. उन्होंने बॉलीवुड में राज कपूर के साथ 1968 में फिल्म सपनों का सौदागर से कदम रखा था. हालांकि टीनएज में 40 साल के राज कपूर संग रोमांस करने में उन्हें मुश्किल हुआ था. एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में अपने शुरुआती दिनों के बारे में खुलासा किया.
राज कपूर संग रोमांस करने में असहज हुई थी हेमा मालिनी
लेहरें रेट्रो के इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने फिल्म सपनों का सौदागर में 40 साल के राज कपूर के साथ रोमांस करने के बारे में खुलकर बात की. इस बारे में एक्ट्रेस ने बताया कि, उन्हें फिल्म में ‘ग्रेटेस्ट शोमैन’ के सामने कास्ट किए जाने पर असहजता महसूस हुई, लेकिन वह इस पर सवाल नहीं उठा सकती थीं. हालांकि, उन्होंने बताया कि फिल्म के निर्देशक महेश कौल ने डांस की भाषा के जरिए सीन के पीछे के इमोशन को समझाकर उनके लिए चीजों को आसान बनाया. बता दें कि उस समय एक्ट्रेस टीनेजर थी.
हेमा मालिनी ने कही ये बात
हेमा मालिनी ने जब पूछा गया कि उन्होंने कभी अपने और राज कपूर के बीच एज गैप पर ध्यान दिया. इसपर उन्होंने बताया कि उन्होंने सिर्फ राज कपूर को एक अभिनेता के रूप में देखा था. वह जानती थीं कि उन्हें एक महत्वपूर्ण अवसर मिला और किसी और चीज पर उन्होंने फोकस नहीं किया. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि शुरुआत में वह डरी हुई थीं और उनके साथ रोमांटिक सीन शूट करना बेहद मुश्किल था.
हेमा मालिनी को मिले हैं ये अवॉर्ड
बता दें कि हेमा मालिनी को 2019 में सिनेमा में 50 वर्षों के उत्कृष्ट योगदान के लिए फिल्मफेयर विशेष पुरस्कार के साथ-साथ फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्हें साल 2000 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया. इसके अलावा एक्ट्रेस को रजनीकांत लेजेंड अवॉर्ड, राजीव गांधी अवॉर्ड, एएनआर नेशनल अवॉर्ड, आइकन ऑफ द ईयर जैसे कई अन्य पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है.