12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: राजधानी पटना के स्कूल में भिड़े दो कर्मचारी, जमकर हुई बेल्टबाजी, जानें पूरी कहानी

बिहार की राजधानी पटना में कंकड़बाग थाने के रेनबो मैदान के समीप स्थित रघुनाथ प्रसाद बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के चतुर्थवर्गीय कर्मी हरेंद्र कुमार व क्लर्क मनोज कुमार आपस में भिड़ गये. पुलिस ने एक आरोपित को पकड़ लिया है.

बिहार की राजधानी पटना में कंकड़बाग थाने के रेनबो मैदान के समीप स्थित रघुनाथ प्रसाद बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के चतुर्थवर्गीय कर्मी हरेंद्र कुमार व क्लर्क मनोज कुमार आपस में भिड़ गये. इस दौरान दोनों के बीच मारपीट हुई. हरेंद्र ने बेल्ट से मनोज कुमार की पिटाई कर दी. मनोज कुमार बचने के लिए प्राचार्य कक्ष में चले गये, लेकिन हरेंद्र वहां भी पहुंच गया और मारपीट की. आरोप है कि हरेंद्र ने मनोज कुमार का गला भी दबाने का प्रयास किया. किसी तरह से उसे विद्यालय के अन्य कर्मियों ने पकड़ा. घटना की सूचना मिलने पर कंकड़बाग थाना की पुलिस पहुंची और उसे पकड़ कर ले जाने लगी तो वह उन लोगों से भी भिड़ गया.

सफाई को लेकर हुआ विवाद

मनोज के अनुसार प्राचार्य ने सभी चतुर्थवर्गीय कर्मियों को सफाई करने का आदेश दिया था और इससे संबंधित नोटिस भी सूचना पट्ट पर लगाया गया था. इस कारण ही हरेंद्र गुस्से में था और उसने मारपीट की. इधर, मनाेज कुमार की लिखित शिकायत के आधार पर हरेंद्र के खिलाफ में कंकड़बाग थाने में केस दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि लड़कियों के इस स्कूल में बच्चों का साफ- सफाई नहीं होने की वजह से बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता था. इसलिए एक नोटिस निकाला गया था. इसी नोटिस को लेकर हरेंद्र ने मारपीट की. कंकड़बाग थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह ने केस दर्ज किये जाने की पुष्टि की.

Also Read: बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव के इस्तीफे पर अड़ा विपक्ष, फिर सदन में उछाली कुर्सी, कार्यवाही कल तक स्थगित
नोटिस निकलने के बाद दिया था, दो दिनों की छुट्टी का आवेदन

मनोज के अनुसार, आरोपित ने दो दिनों की छुट्टी का आवेदन दिया था. साथ ही, उसकी इच्छा थी कि वह मारपीट कर वहां से निकल जाये. इसके लिए बाइक को विद्यालय परिसर से बाहर ही लगाया था. पुलिस उसे जब ले जा रही थी, तो वह जान मारने की भी धमकी दे रहा था. उसके खिलाफ में विद्यालय के प्राचार्य व अन्य शिक्षकों व स्टाफ ने भी थाना में उसके खिलाफ शिकायत की है. मामले में कंकड़बाग थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह ने बताया कि रघुनाथ स्कूल से दो कर्मचारियों के मारपीट करने की शिकायत मिली थी. वहां जाने पर पता चला कि चतुर्थवर्गीय कर्मी ने क्लर्क के साथ मारपीट की है. पुलिस मामले में आरोपित चतुर्थवर्गीय कर्मी से पुछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें