16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: 1932 हमारा मुद्दा था और रहेगा, हम हारे नहीं, लंबी छंलांग के लिए थोड़ा पीछे आये हैं : हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बोकारो वासियों को 170 करोड़ रुपये की सौगात दी है. सीएम ने मॉडल डिग्री महाविद्यालय सहित करोडों की योजनाओं का उदघाटन एवं शिलान्यास किया. वहीं, करीब साढ़े 56 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण किया.

Undefined
Photos: 1932 हमारा मुद्दा था और रहेगा, हम हारे नहीं, लंबी छंलांग के लिए थोड़ा पीछे आये हैं : हेमंत सोरेन 10

Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि 1932 हमारा मुद्दा था और आगे भी रहेगा. हम हारे नहीं हैं, बल्कि लंबी छलांग के लिए थोडा पीछे आये हैं. राज्य में तेज गति से नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है. राज्यहित व जनहित में सरकार कार्य योजना बना रही है, लेकिन विरोधी को यह रास नहीं आ रहा है. वे लोग कोर्ट-कचहरी, झूठ, फरेब और साजिश करने से बाज नहीं आ रहे हैं. मुख्यमंत्री गुरुवार को बाेकारो जिला अंतर्गत नावाडीह स्थित बिनोद बिहारी स्टेडियम में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए ये बातें कही. इस मौके पर उन्होंने मॉडल डिग्री महाविद्यालय सहित 170 करोड़ों की योजना का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. साथ ही 56.36 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण किया.

Undefined
Photos: 1932 हमारा मुद्दा था और रहेगा, हम हारे नहीं, लंबी छंलांग के लिए थोड़ा पीछे आये हैं : हेमंत सोरेन 11
झारखंड सरकार आपके लिए कई योजनाएं धरातल पर उतारी है

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आपके लिए योजनाएं बना रही है. आप एक कदम आगे बढेंगे, तो हम चार कदम आगे बढेंगे. आज यहां 10 हजार लोगों की उपस्थिति है जिन्हें विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जायेगा. आज सरकार 50 हजार से लेकर 25 लाख तक का लोन दे रही है. 50 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को पेंशन की सुविधा दी जा रही है. झारखंड में जिस दिन कोई महिला विधवा होगी उस दिन से उन्हें विधवा पेंशन मिलना शुरू हो जायेगा.

Undefined
Photos: 1932 हमारा मुद्दा था और रहेगा, हम हारे नहीं, लंबी छंलांग के लिए थोड़ा पीछे आये हैं : हेमंत सोरेन 12
खेतों तक पानी पहुंचाने की बनायी जा रही कार्ययोजना

उन्होंने कहा कि गांव में सरकार 100 यूनिट बिजली मुफ्त दे रही है. पिछले साल भी इस राज्य ने सुखाड का दंश झेला था, इस बार भी चिंता का विषय है. इसको लेकर सरकार चितिंत है. डैम, जलाशय का पानी खेतों तक पहुंचाने की कार्य योजना बनायी जा रही है.

Undefined
Photos: 1932 हमारा मुद्दा था और रहेगा, हम हारे नहीं, लंबी छंलांग के लिए थोड़ा पीछे आये हैं : हेमंत सोरेन 13
पहले की सरकार ने राज्य के विकास की गाड़ी को कीचड़ में पहुंचाया

सीएम ने कहा कि इस राज्य में सबसे ज्यादा समय तक राज करने वाली पार्टियों ने राज्य के विकास की गाड़ी को पटरी पर लाने की बजाय कीचड़ में पहुंचा दिया. हमने दोबारा विकास की गाड़ी को पटरी पर लाने का काम किया है.

Undefined
Photos: 1932 हमारा मुद्दा था और रहेगा, हम हारे नहीं, लंबी छंलांग के लिए थोड़ा पीछे आये हैं : हेमंत सोरेन 14
झारखंड सरकार ने दो साल कोरोना के दंश झेले

मुख्यमंत्री ने कहा कि दो साल कोरोना के दंश में गुजर गये. यह दौर मेरे जीवनकाल का सबसे चुनौती भरा दौर था. मेरे मंत्रीमंडल के दो साथी इसमें शहीद हो गये. कोरोना काल में हमने किसी को भूखा नहीं मरने दिया. मुख्यमंत्री दाल-भात योजना शुरू किया. ऐसे हजारों लोग जो विभिन्न राज्य में फंसे हुए थे उन्हें हवाई जहाज, ट्रेन व अन्य संसाधनों के माध्यम से झारखंड बुलाकर उनके गांव तक पहुंचाया.

Undefined
Photos: 1932 हमारा मुद्दा था और रहेगा, हम हारे नहीं, लंबी छंलांग के लिए थोड़ा पीछे आये हैं : हेमंत सोरेन 15
राज्य का स्वरूप में हो रहा बदलाव

उन्होंने कहा कि अब विकास के मामले में आपको राज्य का बदलता स्वरूप दिख रहा है. सरकारी स्कूल अब प्राइवेट स्कूल से भी बेहतर चलेगा. राज्य की तकदीर व तसवीर दोनों बदलने के लिए सरकार कई विकास की योजनाएं ला रही है. आप की भावना व सोच के अनुरूप हम योजनाएं ला रहे हैं. बेरोजगार नौजवान, छात्र, महिला व बच्चियों के लिए कई योजनाएं हैं. राज्य के आदिवासी, दलित, पिछड़ा व अल्पसंख्यक बच्चों को सरकार अपने खर्च पर विदेश पढ़ने के लिए भेज रही है.

Undefined
Photos: 1932 हमारा मुद्दा था और रहेगा, हम हारे नहीं, लंबी छंलांग के लिए थोड़ा पीछे आये हैं : हेमंत सोरेन 16
शिक्षा के लिए न्यूनतम ब्याज पर विद्यार्थियों को मिल रहा ऋण

सीएम ने कहा कि सावित्री बाई फुले योजना से आठ-नौ लाख बच्चियों को जोड़ना है. मुख्यमंत्री सारथी योजना के अलावा गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से हम बच्चों को न्यूनतम ब्याज पर ऋण देंगे. इस ऋण को पांच साल तक वापस नहीं करना है. छठे साल में बच्चा जब रोजगार से जुड़ जायेगा, इसके बाद सातवें साल से किश्त में इसका भुगतान करना है.

Undefined
Photos: 1932 हमारा मुद्दा था और रहेगा, हम हारे नहीं, लंबी छंलांग के लिए थोड़ा पीछे आये हैं : हेमंत सोरेन 17

आनेवाली पीढ़ी को शिक्षित और सशक्त करने की कोशिश

उन्होंने कहा कि राज्य की आने वाली पीढ़ी शिक्षित और मजबूत हो, इसके लिए इंजनीयिरंग व मेडिकल कॉलेज एवं मॉडल विद्यालय स्थापित करने की कार्य योजना सरकार ने बनाई है. उन्होंने लोगों से खेती पर ध्यान देने तथा फलदार पौधे लगाने को कहा, ताकि आप खुद भी खा सके तथा बाजार में भी उसे बेच सके.

Undefined
Photos: 1932 हमारा मुद्दा था और रहेगा, हम हारे नहीं, लंबी छंलांग के लिए थोड़ा पीछे आये हैं : हेमंत सोरेन 18
समारोह में इनकी रही उपस्थिति

इससे पूर्व समारोह को दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी व राज्य की मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी, गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने भी संबोधित किया. जबकि स्वागत भाषण बोकारो के उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने दिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, भवन प्रमंडल के सचिव सुनील कुमार, कोयलांचल डीआईजी मयूर पटेल, डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी चंदन झा, डीडीसी कृतिश्री, बेबी देवी के पुत्र व झामुमो नेता अखिलेश महतो, दिवाकर महतो, झामुमो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी, सचिव जयनारायण महतो, मंटू यादव, बेरमो एसडीएम अनंत कुमार, एसडीपीओ सतीष चंद्र झा सहित कई लोग उपस्थित थे. समारोह में काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें