21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी विष्णु अग्रवाल की कंपनी पर 76 लाख का बकाया, बिहार औद्योगिक विकास निगम ने भेजा नोटिस

बीएसआइडीसीएल ने रांची के सामलौंग स्थित अपने कारखाने हाइटेंशन इंसुलेटर फैक्ट्री की 25 एकड़ जमीन श्री राम इलेक्ट्रो कास्ट को लीज पर दी है. वर्ष 2015 में यह जमीन 33 वर्ष के लिए लीज पर हैंडओवर की गयी है

व्यवसायी विष्णु अग्रवाल की कंपनी श्री राम इलेक्ट्रो कास्ट प्रालि पर हाइटेंशन की जमीन लीज पर लेने के बाद उसका किराया बाकी हो गया है. कंपनी पर बिहार राज्य औद्योगिक विकास निगम (बीएसआइडीसीएल) का 58 लाख रुपये बकाया है. जीएसटी के साथ यह रकम 76 लाख रुपये होती है. दरअसल बीएसआइडीसीएल ने रांची के सामलौंग स्थित अपने कारखाने हाइटेंशन इंसुलेटर फैक्ट्री की 25 एकड़ जमीन श्री राम इलेक्ट्रो कास्ट को लीज पर दी है.

वर्ष 2015 में यह जमीन 33 वर्ष के लिए लीज पर हैंडओवर की गयी है. इसका सालाना लीज रेंट शुरुआत में दो करोड़ चार लाख 11 हजार रुपये था. इसमें हर पांच वर्ष पर 10 फीसदी वृद्धि होनी है. एकरारनामा की शर्त के अनुसार, लीज रेंट का भुगतान हर तिमाही के लिए बतौर एडवांस होना है. पर हाइटेंशन इंसुलेटर फैक्ट्री के प्रभारी महाप्रबंधक इंद्रजीत कुमार के अनुसार, श्री राम इलेक्ट्रो कास्ट ने मार्च से अब तक दो तिमाही का भुगतान नहीं किया है.

इस तरह कंपनी पर 58 लाख रु (जीएसटी सहित 76 लाख रु) लीज रेंट बकाया है. इसे लेकर बीएसआइडीसीएल के प्रबंध निदेशक व उन्होंने भी श्री राम इलेक्ट्रो कास्ट को लिखा है. शर्तों के अनुरूप यदि समय पर लीज रेंट का भुगतान नहीं किया जाता है, तो बीएसआइडीसी लीज रद्द करने की कार्रवाई कर सकता है. बीसीआइडीसीएल के एमडी दिलीप कुमार ने कहा कि कंपनी को नोटिस भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें