23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी में सरकारी कर्मचारियों को एक पौधा लगाना अनिवार्य, अभियान में शामिल होने के लिए 22 जुलाई को मिलेगा हाफ डे

योगी सरकार ने इस साल 35 करोड़ पौधारोपण करवाने का लक्ष्य रखा है. सरकार ने 22 जुलाई और 15 अगस्त दोनों दिन सभी कर्मचारियों को न्यूनतम एक पौधे लगाने व उसकी सुरक्षा का संकल्प का निर्देश दिया हैं.

Lucknow : उत्तर प्रदेश में ‘वन महोत्सव’ की तैयारियां जो जोर शोर पर हैं. योगी सरकार ने इस साल 35 करोड़ पौधारोपण करवाने का लक्ष्य रखा है. इस अभियान के तहत सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को भी कम से कम एक पौधा लगाना जरूरी है. सरकार ने 22 जुलाई और 15 अगस्त दोनों दिन सभी कर्मचारियों को न्यूनतम एक पौधे लगाने व उसकी सुरक्षा का संकल्प का निर्देश दिया हैं.

22 जुलाई को पौधारोपण अभियान के लिए सभी सरकारी कार्यालयों में आधे दिन का अवकाश रखने के निर्देश दिए गए हैं. सरकारी विभागों के साथ ही सार्वजनिक उद्यम, निगम, बोर्ड आदि के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी पौधे जरूर लगाने होंगे.

अभियान को उत्सव के रूप में मनाए- मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की ओर से गुरुवार को जारी शासनादेश में सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, डीएफओ व मुख्य विकास अधिकारियों से कहा गया है कि इस बार पौधारोपण अभियान में 35 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे. 22 जुलाई को 30 करोड़ व 15 अगस्त को पांच करोड़ पौधे रोपे जाने हैं. अभियान को उत्सव के रूप में मनाने के निर्देश दिए गए हैं. सभी कार्यालय अध्यक्षों से कहा गया है कि वे अपने यहां पौधारोपण की तैयारी कर लें.

मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश के सभी कार्मिक कम से कम एक पौधा घर के बाहर, पार्क, सड़क, कालोनी आदि में अवश्य लगाएं. पौधे के साथ तस्वीर को हरीतिमा अमृत वन मोबाइल एप पर अपलोड किया जाए. कर्मचारियों द्वारा स्वंय की प्रेरणा से अपने मोहल्ले में वृहद पौधेरोपण महोत्सव का आयोजन कर लोगों को इस अभियान में शामिल होने के लिए प्रेरित किया करें.

निशुल्क पौधे कराएं जाएंगे उपलब्ध- अपर मुख्य सचिव वन

अपर मुख्य सचिव वन मनोज सिंह ने बताया कि वन विभाग की पौधेशालाओं से संबंधित शासकीय विभागों व संस्थाओं के माध्यम से पौधे निशुल्क उपलब्ध कराएं जाएंगे. पौधारोपण के बाद सभी कार्यालय जिलाधिकारी के माध्यम से एवं शासन में विभाग अपने अधीन विभागाध्यक्षों, निगम, परिषद आदि की सूचना अपर मुख्य सचिव वन एवं पर्यावरण को भेजेंगे. फोटो व वीडियो पोर्टल पर अपलोड करना होगा.

इस बार पौधरोपण का नवीन रिकॉर्ड बनाने की तैयारी

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिमंडल के साथ वन महोत्सव-2023 के सफल आयोजन की कार्ययोजना पर चर्चा की. साथ ही अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बीते छह वर्षों में उत्तर प्रदेश में 131 करोड़ से अधिक पौधे लगाए गए हैं. इस वर्ष प्रदेश में 35 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि प्रकृति और परमात्मा की असीम कृपा वाले उत्तर प्रदेश में वन महोत्सव अब जनांदोलन का स्वरूप ले चुका है. विगत 6 वर्षों में 131 करोड़ से अधिक पौधरोपण किया जा चुका है. इस कार्य में व्यापक जनसहयोग प्राप्त हुआ है. वर्ष 2017-18 में 5.72 करोड़, 2018-19 में 11.77 करोड़, 2019-20 में 22.60 करोड़, 2020-21 में 25.87 करोड़, 2021-22 में 30.53 करोड़ और 2022-23 में 35.49 करोड़ पौधे लगाए गए है. यह सुखद है कि पौधे लगाने के साथ-साथ इनके संरक्षण का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में वर्षाकाल प्रारंभ हो चुका है. यह मौसम पौधरोपण के लिए आदर्श समय है. जागरूकता सप्ताह के सफल आयोजन के बाद अब हम 22 जुलाई को ‘वन महोत्सव’ के रूप में वृहद पौधरोपण के कार्यक्रम से जुड़ना होगा. भरपूर उत्साह, उमंग के साथ विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पौधरोपण का नवीन रिकॉर्ड बनाने को तैयार हैं.

इस वर्ष वृहद पौधरोपण अभियान में 35 करोड़ पौधे लगाए जाने का लक्ष्य लेकर हर विभाग, हर संस्थान हर नागरिक को प्रयास करना होगा. वन विभाग द्वारा विभागवार पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है. मंडलवार लक्ष्य भी तय किए गए हैं. हर गांव में कम से कम 01 हजार पौधे लगाने का प्रयास हो. 15 अगस्त के दिन एक साथ 5 करोड़ पौधे लगाए जाने की तैयारी करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें