17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल: भांगड़ में धारा 144 लागू , विधायक नौशाद सिद्दीकी के इलाके में प्रवेश पर लगी रोक, हिंसा की CID जांच शुरू

पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद से लेकर रिजल्ट निकलने के बाद की स्थिति तक दक्षिण 24 परगना के भांगड़ के विभिन्न इलाकों में हुई हिंसा की सीआइडी की टीम ने जांच शुरू की है.

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के भांगड़ में पंचायत चुनाव के दौरान से जारी हिंसा शांत होने का नाम नहीं ले रही है. भांगड़ में हिंसा का खूनी खेल जारी है. ऐसे में भांगड़ में 144 धारा लागू कर दिया गया है. शुक्रवार की सुबह आइएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी को भांगड़ में प्रवेश पर पुलिस की ओर से रोक लगा दी गई है. जिसके बाद विधायक काफी भड़के उठे. हालांकि पुलिस का कहना है कि भांगड़ में धारा 144 जारी कर दी गई है. इसलिए नौशाद को उस इलाके में जाने से रोका गया था. नौशाद ने पुलिस-प्रशासन पर इस बात को लेकर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि इलाके का विधायक होने के बावजूद मुझे इलाके में आखिर क्यों नहीं प्रवेश करने दिया जा रहा है.

तृणमूल नेता घूम रहे हैं और मुझे प्रवेश की अनुमति नहीं : नौशाद

विधायक नौशाद सिद्दीकी का कहना है कि तृणमूल नेता भांगड़ में घूम रहे हैं. लेकिन मैं विधायक हूं और मुझे जाने की इजाजत नहीं है. मुझे रोकने के लिये पुलिस की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है लेकिन मैं भागड़ की जनता से जरुर मिलूंगा. गौरतलब है कि गुरुवार को भांगड़ में बम विस्फोट हुआ था. आरोप लग रहे हैं कि आइएसएफ के लोग बम बनाने का कार्य कर रहे थे, जिसमें चार लोग घायल हो गये. हालांकि, विस्फोट के कारणों की जांच में पुलिस जुटी है. चारों घायल इंडियन सेकुलर फ्रंट (आइएसएफ) के कार्यकर्ताओं का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Also Read: बंगाल में हिंसा फैलाने के लिए जिम्मेदार लोगों पर होगी सख्त कार्रवाई, भांगड़ में बोले राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस
भांगड़ में हुई हिंसा की सीआइडी ने शुरू की जांच

 पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद से लेकर रिजल्ट निकलने के बाद की स्थिति तक दक्षिण 24 परगना के भांगड़ के विभिन्न इलाकों में हुई हिंसा की सीआइडी की टीम ने जांच शुरू की है. सीआइडी सूत्रों का कहना है कि जिन-जिन इलाकों में हिंसा से जुड़ी घटनाएं हुई हैं, वहां के स्थानीय थानों से इससे जुड़ी रिपोर्ट ली गयी है. हिंसा की घटना में जो भी पीड़ित हैं, उनका बयान लिया जा रहा है. विभिन्न जगहों के सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर उनमें कैद तस्वीरों को खंगाला जा रहा है. इस हिंसा की घटना में कौन-कौन जुड़े हैं, क्या इस हिंसा की घटना की साजिश पहले से रची गयी थी, सीआइडी की टीम ने इसकी जांच शुरू कर रही है. गुरुवार को सीआइडी की एक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया. आज भी सीआइडी की एक टीम घटनास्थल पर जाकर मामले की जांच करेगी.

Also Read: फिर बम विस्फोट से दहला भांगड़, चार आइएसएफ कार्यकर्ता घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें