25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखनऊः मां को मारा पहले चाकू, फिर छत से फेंका, सिलेंडर खोलकर घर में लगाई आग, बहन को जिंदा जलाया

राजधानी लखनऊ के कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत मटरू मोहल्ले में स्थित देर रात सिलेंडर फटने से एक युवती की मौत हो गई. सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस की टीम पहुंच गई. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू गया. आइए जानते हैं पूरा मामला.

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बड़ा हादसा हो गया. कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत मटरू मोहल्ले में स्थित देर रात सिलेंडर फटने से एक युवती की मौत हो गई. वहीं दो लोग घायल गए हैं. धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की नींद खुल गई. जब बाहर निकले तो देखा कि गुड्डू के घर पर चीखपुकार मची है. वहीं मानसिक तौर पर बीमार सलामान भीड़ देखकर पत्थर चलाने लगा. सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस की टीम पहुंच गई. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू गया. आइए जानते हैं पूरा मामला.

पूरा मामला क्या है

दरअसल कैंट कोतवाली के पड़ोस में रहने वाले मानसिक रूप से बीमार 28 वर्षीय सलमान ने रात वृद्ध मां मेहरुन्निशां को पहले चाकू मारी. इसके बाद छत से नीचे फेंक दिया और कमरे में जाकर गैस सिलेंडर खोलकर आग लगा दी. सिलेंडर फटने से बहन रूबी इसके चपेट में आ गई और मौत हो गई. इसके बाद छत पर वह चढ़ गया और कूदकर आत्महत्या करने की धमकी देने लगा. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकलकर्मी पहुंच गए. मेहरुन्निशां को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

Also Read: लखनऊ की रितु कराएंगी चंद्रयान-3 की सॉफ्ट लैंडिंग, जानें कौन है रितु करिधाल जिन्हें मिली बड़ी जिम्मेदारी
नशे की आदी है आरोपी

आरोपी सलमान के पिता गुड्डू ने बताया कि बेटा गांजा और नशे की आदी है. नशे को लेकर आए दिन वह घरवालों के साथ मारपीट करता रहता है. गुरुवार को सुबह में उसने अपने हाथ की नस काट ली थी. रात में घर पर मां मेहरुन्निशां से मारपीट की. इसके बाद उन पर चाकू से हमला किया फिर छत से फेंक दिया. आरोपी कमरे में गया और सिलेंडर खोलकर उसमें आग लगा दी. दमकलकर्मी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. सिलेंडर फटने से गुड्डू के घर की दीवारें और छत में दरारें पड़ गई हैं. साथ ही कई पड़ोंसियों की दीवारें दरक गई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें