16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin को अलविदा कहते ही सई को सताने लगी इस शख्स की याद, विराट का नाम नहीं है शामिल

आयशा सिंह को गुम है किसी के प्यार में की वजह से काफी लोकप्रियता मिली है और आज वह घर-घर में मशहूर हो चुकी हैं. हालांकि वो शो छोड़ चुकी है, लेकिन फैंस उन्हें भूले नहीं है. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी दिल की बात कही.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल गुम है किसी के प्यार में टीवी का पॉपुलर शो है. शो में नील भट्ट, आयशा सिंह ने मुख्य किरदार निभाया था. हालांकि उनके शो छोड़ने के बाद नये कास्ट आ गए है, जिसमें भाविका शर्मा, शक्ति अरोड़ा, सुमित सिंह मुख्य किरदार निभा रहे है. शो की नयी कहानी दर्शकों को पसन्द आ रही है, लेकिन वो पुराने कास्ट के बारे में भी जानना चाहते है कि वो अब क्या कर रहे है. इस बीच आयशा ने एक इंटरव्यू में बताया कि शो को अलविदा कहने के बाद वो किसे मिस कर रही है.

विराट-पाखी के साथ फिर से काम करेगी आयशा सिंह?

आयशा सिंह को गुम है किसी के प्यार में की वजह से काफी लोकप्रियता मिली है और आज वह घर-घर में मशहूर हो चुकी हैं. टेलीटक्कर से बातचीत में आयशा से जब पूछा गया कि, फ्यूचर में अगर आपको मौका मिले तो क्या आप कभी नील और ऐश्वर्या के साथ दोबारा काम करेंगी. इसपर एक्ट्रेस न जवाब दिया, मेरे लिए जब मैं ‘गुम है किसी के प्यार में’ कर रही थी, तो मेरे लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि मैं कौन सा किरदार निभा रही हूं. मेरा हिस्सा क्या है, मेरा योगदान क्या है और शो किस बारे में है?

आयशा सिंह को सता रही इसकी याद

आगे आयशा सिंह ने बताया, जब मुझे सई और पाखी में से किसी एक को चुनने का ऑप्शन दिया गया, तो मैंने सई को चुना क्योंकि मुझे लगा कि इस किरदार में क्षमता है. मैं चाहूंगी तो भविष्य में भी इसे इसी तरह निभाऊंगी. मैं आगे बढ़ूंगी और यह करूंगी चाहे सह-अभिनेता कोई भी हो. प्रोजेक्ट दमदार होना चाहिए. वहीं, सई ने बताया कि, गुम है किसी के प्यार में के सेट पर बने उनके दोस्तों को याद उन्हें आती है. कास्ट और क्रू, प्रोडक्शन टीम और किशोरी मैम की याद आती है. उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें अपना काम भी याद आता है.

कौन है आयशा सिंह?

सई जोशी एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री हैं और उन्होंने अपने करियर में कई सीरियलों में अभिनय किया है. उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है. पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस ने लॉ की डिग्री ले रखी है. वहीं, आयशा ने साल 2015 में डोली अरमानों की सीरियल से डेब्‍यू किया था. वो अबतक जिंदगी अभी बाकी है मेरे दोस्‍त में नजर आ चुकी है, लेकिन उन्हें पहचान ‘गुम है किसी के प्यार में’ से मिली.

भवानी काकू कराएगी सवी की शादी

‘गुम है किसी के प्यार में’ का ट्रैक काफी मजेदार हो गया है. सवी की मर्जी के खिलाफ भवानी काकू उसकी शादी करने पर लगी हुई है. एक लड़के से वो उसकी शादी फिक्स भी कर देती है. सवी अपनी शादी की बात ईशा को बताती है. ईशा उसकी बात को समझती है और कहती है कि अगर उसे यह सही नहीं लगता है तो ऐसा न करें. वह यह भी कहती है कि वह अपना निर्णय बदल सकती है.

Also Read: Anupama में आया शॉकिड ट्विस्ट, अनुपमा नहीं जाएगी अमेरिका, इस शख्स ने ठानी उसे बर्बाद करने की कसम

घर से भागेगी सवी

‘गुम है किसी के प्यार में’ के आगामी एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सवी अपनी पढ़ाई के बारे में सोचती है, लेकिन काकू उसे केवल अपनी शादीशुदा जिंदगी पर ध्यान देने के लिए कहेगी. काकू उससे कहेगी कि शादी के बाद जल्द ही उसे एक पोता देना है. ये सुनकर सवी काफी दुखी हो जाएगी. अश्विनी सवी के पास आती है और उसे भागने की सलाह देती है. अब देखना ये है कि सवी घर से भागती है या नहीं. आने वाला एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है.

कौन निभा रही सवी का किरदार?

‘गुम है किसी के प्यार में’ सई-विराट की बेटी सवी का किरदार भाविका शर्मा निभा रही है. इस शो का ऑफर मिलने के बाद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, मुझे उम्मीद नहीं थी कि मुझे यह शो मिलेगा क्योंकि मैंने अपने घर से ऑडिशन रिकॉर्ड किया था. उसी दिन, मैंने दो और ऑडिशन रिकॉर्ड किए. आख़िरकार, मुझे वापस कॉल आया. एक सप्ताह के अन्दर मुझे काम की शिफ्ट के बारे में फोन आया, लेकिन मुझे नहीं पता था कि मुझे फाइनल किया गया है या नहीं. जल्द ही मुझे आधिकारिक तौर पर बताया गया कि मुझे यह मिल गया है. जिसके बाद मैंने शूटिंग शुरू कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें