Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टी अपने हिसाब से गठबंधन करने पर विचार कर रही है. इसी कड़ी में बसपा के रणनीतिकार कांग्रेस से गठबंधन पर भी विचार कर रहे हैं. आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बसपा सुप्रीमों मायावती ने रणनीति बनाना शुरु कर दी है. इसी सिलसिले में मायावती ने दिल्ली में डेरा डाल दिया है. दरअसल कुछ महीने पहले मायावती ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया था कि पार्टी में युवाओं को जोड़ा जाए. लेकिन इसके बावजूद पार्टी में नए लोग नहीं जुड़ पा रहे हैं. बसपा को मजबूत करने के लिए मायावती लगातार बैठकें कर रही है. पहले लखनऊ में और अब दिल्ली में कार्यकर्ताओं से मिलकर उन्हें निर्देश दे रही है. वहीं, मुसलमानों को साथ लाने के लिए पार्टी काम कर रही है. इसी क्रम में पूर्व विधायक इमरान मसूद को पार्टी में शामिल कराया गया.
Advertisement
Lok Sabha Election 2024: मायावती ने दिल्ली में डाला डेरा, 2024 के लिए तैयार कर रही मजबूत समीकरण
Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बसपा सुप्रीमों मायावती ने रणनीति बनाना शुरु कर दी है. इसी सिलसिले में मायावती ने दिल्ली में डेरा डाल दिया है. दरअसल कुछ महीने पहले मायावती ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया था कि पार्टी में युवाओं को जोड़ा जाए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement