25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक नमन विक्सल कोगांडी बोले- लचरागढ़ व एडेगा में मिलेगी शहर जैसी सुविधा

विधायक ने कहा कि लचरागढ़ में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के तहत लचरागढ़ व एडेगा पंचायत को शहरीकरण के रूप में विकास किया जाना है.

विधायक नमन विक्सल कोगांडी ने लचरागढ़ पंचायत का दौरा किया. मौके पर विधायक ने लचरागढ़ में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन द्वारा निर्मित विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया. उन्होंने लचरागढ़ पंचायत के बरसलोया रोड में स्थित बहुउद्देशिया भवन, लचरागढ़ इंदटांड मैदान में जिम सेंटर व प्याऊ का उद्घाटन किया.

विधायक ने कहा कि लचरागढ़ में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के तहत लचरागढ़ व एडेगा पंचायत को शहरीकरण के रूप में विकास किया जाना है. इसके मद्देनजर कई सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं, ताकि यहां के ग्रामीणों को शहर जैसी सुविधा मिल सके. स्वागत भाषण बीडीओ अखिलेश कुमार ने किया.

इस अवसर पर डीडीसी अरुण वाल्टर सांगा, प्रमुख दुतामी हेमरोम, रावेल लकडा, विनय कुमार अग्रवाल, विनय कुमार सिंह, राजेश साहू, सुनील खड़िया, मुखिया जीरेन मड़की, सुरेश दुबे, भागीरथी, सुलभ सुमन सुरीन, बिहारी पंडा, विनय अग्रवाल, अंतोनी बाघवार, पंसस फुलकेरिया डांग, दीपक बड़ाइक, विनय सिंह, राजेश महतो, अलबिनुस लुगून आदि उपस्थित थे.

पौधरोपण कर वन संरक्षण करने का लिया संकल्प

कोलेबिरा वन प्रक्षेत्र की एडेगा पंचायत में वन विभाग के नेतृत्व में वन महोत्सव व पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एनोस एक्का, जिप अध्यक्ष रोज प्रतिमा सोरेंग, झारखंड पार्टी युवा नेता संदेश एक्का उपस्थित थे. बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एनोस एक्का ने शहीद अनिल तोपनो चौक के समीप पौधरोपण कर लोगों को वन संरक्षण का संकल्प दिलाया. साथ ही उपस्थित लोगों को एक-एक पेड़ लगाने की अपील की.

उन्होंने कहा कि हमें पेड़-पौधों से ऑक्सीजन व वन उत्पाद से सिमडेगा जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रोजगार के साथ आर्थिक सहयोग मिलता है. उन्होंने कहा कि जंगल को बचाना जरूरी है. इस अवसर पर वन क्षेत्र पदाधिकारी राजेश्वर पासवान, युवा नेता संदेश एक्का, मुखिया जीरेंन डांग, फॉरेस्टर हेमंत कुमार, नीतीश कुमार, मनोज कच्छप, सत्येंद्र कुमार, प्रदीप कुल्लू आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें