29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: लाठीचार्ज मामले में जांच करने पटना पहुंची बीजेपी की टीम, विजय सिंह के परिवार से करेगी मुलाकात

बिहार की राजधानी पटना में भाजपा के विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज की जांच के लिए बीजेपी की टीम पटना पहुंच गयी है. टीम सबसे पहले पीएमसीएच पहुंची.

बिहार की राजधानी पटना में भाजपा के विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज की जांच के लिए बीजेपी की टीम पटना पहुंच गयी है. टीम सबसे पहले पीएमसीएच पहुंची. बताया जा रहा है कि इसके बाद टीम मृतक भाजपा नेता विजय सिंह के परिवार से मुलाकात करेंगे. टीम के द्वारा शाम तीन बजे एक प्रेसवार्ता का भी आयोजन किया गया है. इसके साथ ही, टीम अपनी जांच रिपोर्ट भाजपा के केंद्रीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना रिपोर्ट सौंपेगी.

पटना में लाठीचार्ज नियोजित साजिश: नित्यानंद राय

भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लाठीचार्च के दोषियों को गिरफ्तार किये जाने की मांग की. उन्होंने दोषियों को सजा देने की मांग करते हुए दावा किया कि राज्य सरकार ने यह साजिश राज्य के लोगों को उनके अधिकारों और न्याय की मांग करने से रोकने के लिए रची थी. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस का लाठीचार्च बिहार के लोगों को उनके अधिकारों और न्याय की मांग करने से रोकने के लिए एक पूर्व नियोजित, राज्य परायोजित साजिश थी.

लाठीचार्च की घटना पर केंद्र मांगे रिपोर्ट राज्यपाल भी करे हस्तक्षेप: विजय सिन्हा

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि लाठीचार्ज की घटना मामले में केंद्र सरकार से हम अपील करेंगे कि यहां के मामले मे रिपोर्ट ले और राज्पाल भी इसमें हस्तक्षेप करे. उन्होने कहा कि राज्य सरकार के इशारे पर विधायको को पीटा गया है. सभी प्रशासनिक अधिकारियों पर 302 का मुकदमा भी किया जाये. अब राज्भर मे लगातार धरना- पदर्शन होगा.

Also Read: बिहार: दरभंगा में बनेगा एम्स? विधानसभा में मंत्री संजय कुमार झा ने बतायी जरूरी बात
बिना किसी उकसावे के हमलावर हुई पुलिस: सुशील मोदी

राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि उन्होंने कहा कि विधानसभा मार्च के दौरान न एक पत्थर चला, न कही तोडफोड हुई और न प्रदर्शनकारियो ने किसी पर हमला किया. इसके बावजूद बिना किसी उकसावे के पुलिस ने बर्बर लाठीचार्च किया.

सभी विधायक- सांसद विशेषाधिकार का उपयोग कर दर्ज करायेगे मामला

भाजपा बिहार प्रदेश के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को विधानसभा मार्च के दौरान जिला पशासन ने पीटा. डीएम-एसपी दोनों ने सरकार की बात को सुनकर भाजपा रैली मे शामिल लोगो की पिटाई की है. उन्होंने कहा कि हम अपने कार्यकर्ताओं की मौत पर दोषियों को सजा दिलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक जायेगे.

मिर्च पाउडर फेकेगे- स्परे करेगे , तो प्रशासन कार्रवाई करेगा ही: ललन

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भाजपा नेताओं पर लाठीचार्ज के बारे में कहा है कि कानून तोड़कर पतिबंधित क्षेत्र में घुसनें का प्रयास करेंगे, तो कानून अपना काम करेगा. उन्होंने कहा कि जब पुलिस पशासन के खिलाफ मिर्ची पाउडर फेकेंगे, स्प्रे करेंगे , तो पशासन कार्रवाई करेंगा. उन्होंने जहानाबाद में भाजपा के जिला महामंत्री विजय सिंह की पटना में मौत पर ट्वीट कर कहा कि जब विजय सिंह कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे ही नही‍ं, तो लाठीचार्ज में कैसे घायल हुए? गोदी मीडिया ने इसका संज्ञान नहीं लिया जो कि संभव है, क्योंकि मीडिया तो केंद्र सरकार के नियंत्रण में है…! ललन सिंह ने कहा कि गोदी मीडिया अफवाह फैलाने में ‘बड़का झुट्ठा पार्टी’ की सहयोगी है. अगर साहस है तो कोई विजय सिंह पर लाठीचार्ज का वीडियो या साक्ष्य तो दिखाए?

भाजपा की हरकत चिंताजनक: शिवानंद तिवारी

राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने शुक्रवार को कहा है कि भाजपा ने प्रदर्शन में पुलिस वालों पर मिर्च पाउडर फेकने की गंदी और चिंताजनक शुरुआत की है. यह कल को तेजाब फेकने तक पहुंच सकती है. भाजपा के लोग उस घटना का जितना विरोध करना है करे, लेकिन दो चार दिन बीतने के बाद मामला जब ठंडा हो जाए, तो उनको तहकीकात कर मिर्च पाउडर फेकने वाली जमात का पता लगाना चाहिए. उनके विरूद्ध कार्रवाई करनी चाहिए.

भाजपा की सरकार कराती है हत्या: राबड़ी देवी

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने 13 जुलाई को हुए हंगामा के दौरान भाजपा कार्यकर्ता की मौत से जुड़े एक सवाल के संदर्भ में उन्होंने कहा कि हत्या कराने का काम तो भाजपा सरकार का है. इस दौरान वह काफी नाराज थी. वहीं, जदयू के राष्टीय महासचिव व प्रवक्ता राजीव रंजन ने शुक्रवार को कहा है कि भाजपा के लिए कार्यकर्ता सिर्फ राजनीतिक मोहरे है. भाजपा नेता उनका सिर्फ उपयोग करते है. गुरुवार को अपने जुलूस के दौरान उपद्रव फैला कर भाजपा ने एक बार फिर से यह साबित करदिया है कि हिंसा और उन्माद की राजनीति उनके रग-रग में बसी है. इन्होंने बाहरी तत्वो को मार्च मे घुसवा कर पुलिस पर हमला करवाया. मजबूरन पुलिस को लाठीचार्च करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें