15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Flood: नोएडा में बढ़ा यमुना का जलस्तर, कई सोसायटी में घुसा पानी, लोग हुए परेशान

यूपी में लगातार बारिश से पानी बढ़ रहा है. प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति हो गई. वहीं नोएडा में यमुना के बढ़ते जलस्तर से कई सोसाइटी में बाढ़ आ गई है. इतना ही नहीं सड़कों पर लबालब पानी भरा हुआ है. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

लखनऊः उत्तर प्रदेश में नदियां उफान पर हैं. लगातार पानी बढ़ रहा है प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति हो गई. वहीं नोएडा में यमुना के बढ़ते जलस्तर से कई सोसाइटी में बाढ़ आ गई है. नोएडा के सेक्टर 135, 125 24 और 35 में यमुना नदी का पानी घरों और खेतों में घुस गया है. इतना ही नहीं सड़कों पर लबालब पानी भरा हुआ है. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

नोएडा में बाढ़

दरअसल उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ आ गई है. नोएडा में भी बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. कई सेक्टर में जलभराव हो गया है. यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से सेक्टर 137 स्थित पारस सोसाइटी के आसपास सड़कों पर जलभराव हो गया है.  साथ ही सेक्टर 135 के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी भर गया है. लोग यहां डरे हुए हैं. आसपास के क्षेत्रों और गांव के लोग अपने मवेशियों के साथ फस गए. जिन्हें पुलिस और एनडीआरएफ की मदद से रेस्क्यू किया जा रहा है.


गाजियाबाद में बाढ़ से हालात खराब

वहीं दूसरी ओर गाजियाबाद के लोनी में बाढ़ग्रस्त इलाकों के हालात बेहद खराब है. 8 गांवों के 2400 परिवार बाढ़ से प्रभावित हैं. रिलीफ सेंटर के नाम पर 6 स्थान चिन्हित किए गए हैं. लोनी के 6 स्थानों को चिन्हित किया गया है.1800 लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई  है. अभी भी अल्लीपुर गांव का बंधा रोड सही नहीं हुआ. बंधा रोड का कटान बन्द नहीं किया गया.

मुरादाबाद में बाढ़

मुरादाबाद में बारिश के चलते पानी में भोलानाथ कॉलोनी डूब गई है. कॉलोनी में कई फुट तक गहरा पानी भर गया है. बाहर निकलने को लोग नाव का इस्तेमाल कर रहे हैं. लोगों को बाढ़ से दिक्कत हो रही है.

Also Read: दिल्ली में बारिश बढ़ाएगी और टेंशन ? मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, बाढ़ से राजधानी बेहाल, देखें तस्वीर
यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

आपको बताते चलें मौसम विभाग ने यूपी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. उत्तर प्रदेश में दक्षिणी पश्चिमी मानसून सक्रिय होने की कई जिलों में भारी बारिश हुई है. भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर खतरे के पार चला गया है. अगले 24 घंटे में गाजियाबाद, अलीगढ़, मेरठ, सहारनपुर, गौतम बुद्ध नगर, शामली, बागपत, मुजफ्फरनगर में भारी बारिश होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें