-
दीघा स्थित बाटा फैक्ट्री में लगा था शिविर
सत्यदेव सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, पटना की ओर से बाटा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड दीघा के कैंपस में यूरोलॉजिस्ट डा कुमार राजेश रंजन के नेतृत्व में मुफ्त स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया. बुधवार को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक आयोजित शिविर में लगभग सौ लोगों की जांच हुई और उन्हें चिकित्सकीय सलाह भी दी गई. डा रंजन के साथ उनकी डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की टीम ने लोगों को देखा. वहीं इसके पहले यूरोलॉजिस्ट एवं किडनी ट्रांसप्लांट एक्सपर्ट डॉ कुमार राजेश रंजन ने बाटा के कर्मियों से इंटरेक्शन किया और उन्हें स्वास्थ से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी दी.
लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित शिविर में सभी से अपने स्वास्थ्य की उचित देखभाल और बेहतर रखरखाव की सलाह दी. साथ ही मूत्र प्रणाली से संबंधित बीमारी एवं उसके उपचार के बारे में भी लोगों को जागरूक किया. सत्यदेव सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल की निदेशक डॉ अमृता ने बताया कि हम इस तरह के जांच शिविर लगाते रहते हैं. बाटा इंडिया हमसब के लिए जिज्ञासा वाली कंपनी रही है. इसलिए यहां हमलोगों ने शिविर लगाया. मेडिकल जांच और सलाह मुफ्त थी. आगे भी इस तरह का आयोजन होता रहेगा.
बता दें कि सत्यदेव सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में किडनी कैंसर और प्रोस्टेट कैंसर या अन्य तरह की पथरी से संबंधित रोगों का इलाज होता है. यहां एडवांस लेप्रोस्कोपिक विधि से इलाज की सुविधा है. यहां किसी भी तरह के यौन रोग, सेक्स या बांझपन, शुक्रनली, अंडाशय संबंधी विकार, लिंग संबंधी परेशानी, हर्निया, हाइड्रोसिल, अपेंडिक्स, गॉल ब्लाडर समेत अन्य रोगों का इलाज भी होता है. यहां स्मार्ट आईसीयू विशेषज्ञों के नेतृत्व में चलने वाला आईसीयू है, जहां अत्याधुनिक तकनीक के जरिए 24 घंटे मरीज की देखभाल की जाती है.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.