15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबूलाल मरांडी ने विधिवत तरीके से झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का किया पदभार ग्रहण, देखें तस्वीरें

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज 15 जुलाई शनिवार को बीजेपी के नये प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया. निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को विधिवत पदभार ग्रहण कराया.

Undefined
बाबूलाल मरांडी ने विधिवत तरीके से झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का किया पदभार ग्रहण, देखें तस्वीरें 6

बाबूलाल मरांडी एक लोकप्रिय राजनेता और झारखंड राज्य की राजनीति में अहम भूमिका दी है. उन्होंने अपने योगदान से झारखंड राज्य के विकास और सामरिक मुद्दों पर बातचीत को मजबूत किया है. आज 15 जुलाई शनिवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने बीजेपी के नये प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया. निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को विधिवत पदभार ग्रहण कराया. कार्यक्रम का आयोजन रांची के हरमू रोड स्थित कार्निवाल बैंक्वेट हॉल में किया गया था.

Undefined
बाबूलाल मरांडी ने विधिवत तरीके से झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का किया पदभार ग्रहण, देखें तस्वीरें 7

बता दें कि चार जुलाई को दीपक प्रकाश की जगह बाबूलाल मरांडी को झारखंड की कमान सौंपी गयी थी. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (जगत प्रकाश नड्डा) ने बाबूलाल मरांडी को झारखंड बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया था. बाबूलाल मरांडी राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हैं. फिलहाल बीजेपी विधायक दल के नेता भी हैं. लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने इन्हें नयी जिम्मेदारी सौंपी है.

Undefined
बाबूलाल मरांडी ने विधिवत तरीके से झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का किया पदभार ग्रहण, देखें तस्वीरें 8

पदभार ग्रहण करने के बाद बाबूलाल मरांडी ने सभी को धन्यवाद दिया. इस अवसर उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से पार्टी को उस ऊंचाई तक ले जाना है. उन्होंने कहा 2024 के लोकसभा चुनाव में पिछले 12 सीट को हमलोग जीते थे. इस बार हमलोग और ज्यादा मेहनत करें कि जो दो सीट बची हुई है उसको भी जीत सके. अर्थात 14 सीटों को जीत सके.

Undefined
बाबूलाल मरांडी ने विधिवत तरीके से झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का किया पदभार ग्रहण, देखें तस्वीरें 9

इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पद्मभूषण कड़यिा मुंडा, प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेई, राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह सहित पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, सांसद, विधायक गण, जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष गण, प्रदेशकार्यसमिति सदस्यगण आदि उपस्थित रहे.

Undefined
बाबूलाल मरांडी ने विधिवत तरीके से झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का किया पदभार ग्रहण, देखें तस्वीरें 10

बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) एक भारतीय राजनेता हैं. जिन्हें झारखंड राज्य के पहले मुख्यमंत्री के रूप में जाना जाता है. उन्होंने 15 नवंबर 2000 को झारखंड राज्य की स्थापना के समय मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला था. बाबूलाल मरांडी का जन्म 11 जनवरी 1958 को झारखंड राज्य के घटिलोडी गांव में हुआ था. उन्होंने पाटन जिले के बसुडिह गांव में अपना बचपन बिताया. उन्होंने श्री कृष्ण देवरिया विश्वविद्यालय, झारखंड से अपनी शिक्षा प्राप्त की है. बाबूलाल मरांडी ने राजनीति में अपना करियर बनाया और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया. उन्हें 1998 में झारखंड क्षेत्र के लिए लोकसभा सदस्य चुना गया था. बाद में, उन्होंने 2000 में झारखंड राज्य की स्थापना के समय मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें