17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DSPMU : CUET की परीक्षा देने के बाद भी कई बच्चे नहीं ले पा रहे नामांकन, जानें वजह

CUET UG 2023 का रिजल्ट जारी हो गया है. साथ ही, झारखंड के विश्वविद्यालयों में नामांकन का दौर चल रहा है. लेकिन, बच्चों को इस बार नामांकन के लिए ज्यादा मशक्कत करनी पड़ रही है. बच्चों को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आइए जानते है कैसे?

Admission In DSPMU: CUET UG 2023 का रिजल्ट जारी हो गया है. साथ ही, झारखंड के विश्वविद्यालयों में नामांकन का दौर चल रहा है. ऐसे में बच्चों को इस बार नामांकन के लिए ज्यादा मशक्कत करनी पड़ रही है. राज्य के विश्वविद्यालयों में नामांकन के लिए जहां एक ओर सभी बच्चों को CUET की प्रवेश परीक्षा देना अनिवार्य कर दिया गया है वहीं झारखंड के कई विश्वविद्यालयों में नामांकन के लिए चांसलर पोर्टल में भी आवेदन करना अनिवार्य है. लेकिन, बच्चों को इससे बहुत ही ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आइए जानते है कैसे?

CUET की परीक्षा देकर भी भटक रहे आकाश

पिठोरिया के आकाशदीप बताते है कि उन्हें रांची के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में BCA में नामांकन लेना है. इसके लिए उन्हें जैसे ही पता चला कि CUET की परीक्षा देनी पड़ेगी उन्होंने आवेदन कर दिया. आवेदन के बाद उन्होंने रिजल्ट आने का इंतजार किया. इसी बीच उन्हें पता चला कि अगर DSPMU में उन्हें नामांकन लेना है तो चांसलर पोर्टल में भी आवेदन करना होगा. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. CUET के परिणाम आने से पहले ही चांसलर पोर्टल में आवेदन की तिथि खत्म हो गयी. लड़का अब भटक रहा है कि किसी तरह उसका नामांकन हो सके.

परिणाम घोषित से पहले ही फर्स्ट लिस्ट की नामांकन प्रक्रिया पूरी

ऐसे ही चाईबासा की रहने वाली कुमकुम महतो ने भी CUET की परीक्षा जरूर दी थी लेकिन नामांकन के लिए जरूरी चांसलर पोर्टल में आवेदन नहीं किया था. उन्होंने कहा कि अभी जहां एक ओर CUET के परिणाम भी घोषित नहीं हुए है वहीं DSPMU के BBA विभाग में आवेदन करने की तिथि समाप्त होने के साथ-साथ पहली लिस्ट के नामांकन भी पूरे हो गए है. ऐसे कई उदाहरण हमारे सामने है जहां बच्चों को इस बात का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है कि उन्होंने नामांकन के लिए चांसलर पोर्टल में नामांकन कराने में देर कर दी या नहीं करा पाए.

Also Read: रांची में एकसाथ 1500 लोग देख सकेंगे नाटक-डांस, रवीन्द्र भवन का दिसंबर में होगा उद्घाटन

झारखंड के विश्वविद्यालयों में हाइब्रिड मोड पर नामांकन

बता दें कि बच्चों को स्नातक में नामांकन के लिए UGC से संबंधित सभी विश्वविद्यालयों में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट देना था. इस परीक्षा का आयोजन 21 मई 2023 से देशभर के कई राज्यों में किया जाना था और अलग-अलग तिथि पर इसका आयोजन किया गया. बता दें कि झारखंड के कुछ विश्वविद्यालयों में नामांकन हाइब्रिड मोड पर किया जा रहा है. जहां एक ओर CUET के द्वारा आयोजित परीक्षा के स्कोर कार्ड से नामांकन के साथ-साथ चांसलर पोर्टल के माध्यम से भी नामांकन हो किया जा रहा है.

नामांकन के लिए CUET के साथ-साथ चांसलर पोर्टल में भी आवेदन जरूरी

लेकिन ऐसे में कई बच्चे ऐसे है जिन्होंने केवल CUET के द्वारा आयोजित परीक्षा में ही भाग लिया है. अब उन्हें नामांकन के लिए दौड़ लगानी पड़ रही है. क्योंकि विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से जारी बयान के अनुसार, अगर कोई छात्र CUET के द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल होता है तो उसे चांसलर पोर्टल में भी आवेदन देना होगा तभी वह डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में नामांकन ले सकता है. अन्यथा नामांकन में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

48,779 विभिन्न विषय संयोजनों के लिए जमा किए थे आवेदन

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (यूजी) – 2023 [सीयूईटी (यूजी) – 2023] राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा लगभग 14,99,790 यूनिक रजिस्टर्ड उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर-आधारित परीक्षण (सीबीटी) मोड में आयोजित किया गया था, जिन्होंने 64,35,144 टेस्ट पेपर का चयन किया था. शैक्षणिक वर्ष 2023-2024 के लिए, इन छात्रों ने 250 केंद्रीय, राज्य और अन्य भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों, संस्थानों और संगठनों में 48,779 विभिन्न विषय संयोजनों के लिए आवेदन जमा किए थे.

केमेस्ट्री में देशभर से 3,335 आवेदन, चांसलर पोर्टल से मात्र 75

डीएसपीएमयू में स्नातक विषयों में नामांकन की प्रक्रिया सीयूइटी और चांसलर पोर्टल दोनों माध्यम से जारी है. सीयूइटी के तहत प्रवेश परीक्षा हो चुकी है, जबकि चांसलर पोर्टल से आवेदन देने की प्रक्रिया चल रही है. लेकिन दोनों में आवेदन देनेवाले विद्यार्थियों की संख्या में काफी अंतर है. केमेस्ट्री में जहां देश भर से डीएसपीएमयू में कुल 3335 आवेदन आये थे, वहीं चांसलर पोर्टल से मात्र 75 विद्यार्थियों ने ही आवेदन दिये हैं. कई विषयों में आवेदन में काफी अंतर है. वहीं बांग्ला विषय के लिए चांसलर पोर्टल से जहां एक विद्यार्थी ने आवेदन दिया है, वहीं सीयूइटी से 133 विद्यार्थियों ने आवेदन दिये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें