पटना. विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज और भाजपा नेता की मौत के बाद घटनेवाले घटनाक्रम पर राजद सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने भाजपा पर जोरदार तंज कसा है. मनोज झा ने कहा है कि भाजपा के लोगों ने पूरी घटना को पीपली लाइव बना कर रख दिया है. पटना स्थिति राजद कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मनोज झा ने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन में मिर्च को बोरियां नहीं जाती हैं. मौत किसी का हो दुखद होता है, लेकिन उस मौत को भाजपा वालों ने पीपली लाइव बनाकर रख दिया है. आंदोलन शांति से करें बिहार को अस्थिर करने की कोशिश ना करें. मनोज झा ने कहा कि इस मार्च के दौरान भाजपा के कुछ नेता अपना टिकट सेट करने में लगे थे. रघुवर दास के बयान पर राजद सांसद ने कहा कि इस तरह की राजनीति का उन्हें अनुभव होगा. झारखण्ड में इस तरह की राजनीति ही करते होंगे.
मनोज झा ने कहा कि राजद ने भी प्रदर्शन किया है. लम्बे समय तक हम भी विपक्ष में रहे, लेकिन मिर्च का पाउडर नहीं फेंका. एक-एक कर के सबकी जांच होगी. अभी तो 48 घंटे ही हुए हैं. लाठीचार्ज में जिनको चोट भी नहीं लगी है वो भी बैंडेज लगवा लिया है. मनोज झा ने कहा कि शिक्षकों की समस्या का समाधान भी महागठबंधन सरकार ही करेगी. रोजगार के मुद्दे पर केंद्र को घेरते हुए कहा कि दो करोड़ प्रतिवर्ष रोजगार देने का वादा किया था. उन वादों का क्या हुआ? अब तक 2 लाख लोगों को भी रोजगार नहीं मिला है. मनोज झा ने कहा मीडिया के सवालों का जितना जवाब हमलोग देते हैं, इतने सवाल का जवाब यदि नरेंद्र मोदी देते तो उनकी तस्वीर लगा कर पूजा करते.
पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए राष्ट्रीय जनता दल से राज्यसभा सांसद मनोज झा ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. मनोज झा ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए, कम से कम विशेष पैकेज तो मिलना ही चाहिए, लेकिन केंद्र सरकार ने बिहार को हक़ नहीं दिया. यहां तक कि नेशनल ग्रांट से भी केंद्र ने अपना हाथ खींच लिया है. कोई भी योजना केंद्र की मैचिंग ग्रांट से चलती है, लेकिन बिहार में वो देखने को नहीं मिलता है. कोई भी योजना जो बिहार बनाकर भेजती है, वो केंद्र सरकार पास ही नहीं करती. राजद सांसद ने कहा कि बिहार का कागज दिल्ली जाकर गायब हो जाता है. बिहार का हक मारा जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार कितने दिनों से विशेष राज्य की दर्जा और विशेष पैकेज की मांग कर रही है, लेकिन आज तक इस प्रदेश को उसका वाजिब हक नहीं मिला, जबकि यह मांग बहुत पहले ही पूरी हो जानी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि बिहार और बिहार के सरोकार के लिए हमलोगों ने सदन के बाहर और अंदर लड़ाई लड़ी है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग हम करते रहे हैं. बिहार को अपना हक मिलना चाहिए उसे विशेष पैकेज दिया जाना चाहिए.
राजद के सांसद मनोज झा ने कहा कि सीएम, डिप्टी सीएम और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि बिहार को विशेष दर्जा मिले, लेकिन केंद्र का मिजाज अहंकारी है. उन्होंने कहा कि केंद्र में अहंकारी सरकार है, यही कारण है कि बिहार को उसका वाजिब हक भी नहीं दे रही है. थाली से रोटी गायब हो गई, थाली से सब्जी गायब हो गई, सरकार को लगता है सिर्फ मंदिर मस्जिद से काम चल जाएगा. सरकार को लगता है कि असली मुद्दे गौण हो जाएंगे. मनोज झा ने कहा कि हिंदू और मुसलमान करके भाजपा लोगों को उलझा कर रखना चाहती है. भाजपा वाले बढ़ती महंगाई पर नहीं बोल रहे हैं. ऐसा लगता है कि भाजपा वालों को महंगाई से कोई मतलब नहीं है. जनता महंगाई से कराह रही है. गरीबों का जीना दुश्वार हो गया है. महंगाई ने लोगों की कमर तोड़कर रख दी है. लोग अब परिवर्तन चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि जातीय गणना को लेकर भी केंद्र सरकार उदासीन है और जब तक ये गणना नहीं होगी तब तक विकास के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों का विकास नहीं होगा. जातीय गणना पर मोदी सरकार पूरी तरह चुप है. राजद सांसद ने कहा कि जातिगणना किसी दल की मांग नहीं है, बल्कि यह विधानसभा में सर्वसम्मति से पारित किया गया. ये सबकी जरुरत है. बिना जाति गणना के सरकार के अरबो ख़रबो रुपए बंगाल की खाड़ी में चले जाएंगे. ये राजनीतिक नहीं सामाजिक सरोकार के मुद्दे हैं. तेजस्वी के खिलाफ चार्जशीट मामले में राजद सांसद ने कहा कि हमें अंदर से जानकारी मिली है कि सीबीआई के लोग नहीं चाहते थे, लेकिन जबरदस्ती चार्जशीट दायर कराया गया. तेजस्वी यादव के बारे में सभी जानते हैं, वो निर्दोष हैं. इस अवसर पर राजद में अपने जिला प्रवक्ताओं की सूची जारी की. हर जिले में दो प्रवक्ता नियुक्त किये गये हैं.