पटना. आम लोगों को यह बात बार बार समझाया जाता है कि एटीएम कार्ड से पैसा निकालने जा रहे हैं तो सावधान रहिए. आपकी जरा सी लापरवाही से आपका पैसा गायब हो सकता है. इसका पता आपको तब चलेगा जब एसएमएस आएगा. हाल के दिनों में बिहार में साइवर क्राइम की वारदातों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. ऐसे अपराधों में अधिकतर कम उम्र के युवा आरोपित बन रहे हैं. पटना में कल ही दो लड़कियों की गिरफ्तारी हुई है, वहीं आज पटना पुलिस ने एक और गैंग का खुलासा किया है. इस गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, पटना के दानापुर में पुलिस ने एक गैंग का खुलासा किया है, जो ऐसे ही फर्जीवाड़े से लोगों का अकाउंट खाली कर रहे थे. पुलिस का दावा है कि इस गैंग के सदस्य एटीएम डिवाइस लगाकर एटीएम फ्रॉड करते थे. हालांकि, पुलिस ने इस गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. एटीएम फ्रॉड से जुड़ा ये चौंकाने वाला खुलासा दानापुर में नौबातपुर पुलिस ने किया.
बताया जा रहा कि ये गैंग पहले कस्टमर के एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में ही फंसा देते. फिर चौंकाने वाले ढंग से उसका कोड आपके ही माध्यम से जान जाते थे. बस फिर क्या वो आपका खाता चंद मिनटों में साफ कर फरार हो जाते. ऐसे चार शातिरों को नौबतपुर पुलिस ने उस वक्त पकड़ लिया, जब एक एटीएम में वह अपनी खुरापात को अंजाम देने की कोशिश कर रहे थे. इनकी गिरफ्तारी के संबंध में कहा जाता है कि पुलिस गश्ती दल ने चार संदिग्धों को पूछताछ के लिए रोकना चाहा तो वह भागने लगे. इसी दौरान पुलिस ने चारों को धर दबोचा. पूछताछ में यह पता चला कि वो एटीएम फ्रॉड का काम करते थे. एटीएम मशीन में जाकर अपनी एक नयी डिवाइस लगा देते हैं और उसी डिवाइस से एटीएम में पैसा निकालने वाले लोगों को फंसाते और फिर उनका अकाउंट साफ कर जाते.
इधर, राजधानी पटना के कंकड़बाग थाने की पुलिस ने दो लड़कियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों लड़कियां एटीएम में जाती थी और कैश डिस्पेंसर में अल्मुनियम की पत्ती लगा कर निकल जाती थी और एटीएम के पास खड़ा रहकर ग्राहकों का इंतजार करती थी. दूसरे ग्राहक जब एटीएम में जाते थे और कार्ड डालकर बटन दबाते थे, लेकिन कैश नहीं निकलता था फिर वह वापस चले जाते थे. इसके बाद लड़कियां अंदर जाती थी और वह कैश लेकर आराम से चली जाती थी. दोनों शातिर लड़कियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लड़कियों की पहचान लालजी टोला की रहने वाली काजल कुमारी और सैदपुर की रहने वाली स्वीटी कुमारी के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार कंकड़बाग टेंपो स्टैंड के पास आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज में दो लड़कियों के एटीएम फ्रॉड की तस्वीर सामने आयी थी. दोनों लड़कियों की तस्वीर आने के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी. फ्रॉड करने वाली दोनों लड़कियों को आखिरकार पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों लड़कियां स्नातक कर चुकी है. पुलिस को उनके पास से दो ब्रांडेड कंपनियों के मोबाइल और 4600 रुपये कैश मिले हैं. पुलिस का मानना है कि पटना में पहली बार इस तरह की घटना में लड़कियां पकड़ी गई हैं. वहीं, कंकड़बाग थाने के थानाध्यक्ष रविशंकर ने बताया कि अब तक की जांच में पता चला है कि यह दोनों लड़कियों ने कंकड़बाग में दो और पत्रकार नगर में एक्सिस बैंक की एक एटीएम में वारदात को अंजाम दिया है. जांच चल रही है. दोनों के मोबाइल से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के कई साक्ष्य मिले हैं. पत्रकार नगर पुलिस भी दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.
थानाध्यक्ष रविशंकर ने बताया कि पूछताछ में जानकारी मिली कि काजल और स्वीटी पिछले चार माह से यह गोरखधंधा कर रही थी. इस घटना को अंजाम देने के लिए यूट्यूब से यह तरीका सीखा था. दोनों साथ-साथ एटीएम के अंदर जाती थी और कैश डिस्पेंसर में अल्मुनियम की पत्ती रखकर आस पास छिपकर देखती थी कि ग्राहक रकम निकालने आया और कैश नहीं निकलने के बाद वह चला गया. ग्राहक जैसे वहां से जाता था दोनों रकम लेकर फरार हो जाती थी. रविशंकर ने कहा कि दोनों लड़कियां ऐसा ऐश-मौज के लिए पैसे की जुगाड़ के नीयत से करती थी. दोनों के परिजनों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है.