15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में 15 अगस्त से पहले जेपी गंगा पथ पर गायघाट तक फर्राटा भरेंगे वाहन, सुपर स्ट्रक्चर का काम पूरा

जेपी गंगा पथ पर गाय घाट के समीप चढ़ने के लिए कनेक्टिविटी रोड तैयार हो रहा है. एप्रोच रोड के निर्माण में ज्यूडिशियल अकादमी की जमीन आ रही है. यह जमीन नहीं मिलने से कठिनाई हो रही है.

प्रमोद झा, पटना. जेपी गंगा पथ में गाय घाट तक 15 अगस्त से पहले वाहन भर्राटा भरेंगे. गायघाट के समीप बचे हुए एक स्पैन पर सुपर स्ट्रक्चर तैयार हो गया. अब फिनिशिंग का काम अंतिम चरण में है. जेपी गंगा पथ पर गाय घाट के पास चढ़ने के लिए बन रहे एप्रोच रोड में 300 वर्ग मीटर में जमीन की समस्या हो रही है. पिछले दिनों सीएम के द्वारा जेपी गंगा पथ की विजिट करने के दौरान जमीन की समस्या का समाधान उनके स्तर से हो रहा है. चालू होने पर लोग उतरने वाले एप्रोच रोड से ही चढ़ने का काम करेंगे. जानकारों के अनुसार शनिवार को बचे हुए एक स्पैन पर स्लैब ढालने का काम हो गया. इस तरह गाय घाट के समीप बचे हुए एक स्पैन पर कंक्रीट का काम पूरा हो गया.

चालू होने पर मिलेगी राहत

जेपी गंगा पथ में गाय घाट तक चालू होने से दीघा से गाय घाट तक आने-जाने में लोग 20 से 25 मिनट में दूरी तय कर लेंगे. एक वैकल्पिक रास्ता तैयार होने से गांधी मैदान से गाय घाट आने-जाने में अशोक राजपथ में होनेवाले जाम की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी. जेपी गंगा पथ गाय घाट तक तैयार होने पर 12.5 किलोमीटर तक आने-जाने की सुविधा हो जायेगी. अभी दीघा से पीएमसीएच तक 7.7 किलोमीटर में ही आने-जाने की सुविधा है.

एप्रोच रोड बनाने में जमीन की समस्या

जानकारों के अनुसार जेपी गंगा पथ पर गाय घाट के समीप चढ़ने के लिए कनेक्टिविटी रोड तैयार हो रहा है. एप्रोच रोड के निर्माण में ज्यूडिशियल अकादमी की जमीन आ रही है. यह जमीन नहीं मिलने से कठिनाई हो रही है. एप्रोच रोड के निर्माण में 300 वर्ग मीटर हिस्से में जमीन की आवश्यकता है. सूत्र ने बताया कि जमीन के अधिग्रहण को लेकर सीएम स्तर से समाधान होना है.

उतरनेवाले एप्रोच रोड से ही लोग जेपी गंगा पथ पर चढ़ेंगे

जेपी गंगा पथ से गाय घाट के समीप उतरने के लिए बन रहे एप्रोच रोड से ही फिलहाल लोग जेपी गंगा पथ पर चढ़ेंगे. चढ़ने के लिए बनने वाले एप्रोच रोड के निर्माण में जमीन की समस्या की वजह से यह निर्णय लिया गया है. उतरने वाले एप्रोच रोड में केवल अलकतरा का काम बाकी रह गया है. यह काम शीघ्र पूरा हो जायेगा. पीएमसीएच से गाय घाट तक एलिवेटेड रोड की पिचिंग का काम अंतिम चरण में है.

Also Read: पटना के जेपी गंगा पथ को हैपनिंग प्लेस के रूप में किया जाएगा विकसित, मिलेंगी ये सारी सुविधाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें