14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agniveer Airforce: वायुसेना में भर्ती का बड़ा मौक, 27 जुलाई से शुरू होगा आवेदन, जानें पूरी डिटेल

Agniveer Airforce: एयरफोर्स अग्निवीर वायु इनटेक के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. 27 जुलाई को सुबह 10 बजे से 17 अगस्त की रात 11 बजे तक अग्निवीर वायु के लिए ऑानलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Agniveer Airforce: एयरफोर्स अग्निवीर वायु इनटेक के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. 27 जुलाई को सुबह 10 बजे से 17 अगस्त की रात 11 बजे तक अग्निवीर वायु के लिए ऑानलाइन आवेदन कर सकते हैं. पहले फेज की ऑनलाइन परीक्षा 13 अक्टूबर को होगी. मुजफ्फरपुर में भी एक केंद्र पर ऑनलाइन परीक्षा ली जायेगी. वायु सेना ने इसकी अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना के मुताबिक विज्ञान संकाय के वैसे युवक-युवती अग्निवीर वायु इनटेक के लिए योग्य हैं, जो 12वीं में 50 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण हैं. अंग्रेजी विषय में भी 50 प्रतिशत अंक हो. अधिकतम 21 वर्ष तक के युवकयुवती आवेदन कर सकते हैं. इनका जन्म 27 जून 2003 से 27 दिसंबर 2006 के बीच होना अनिवार्य है. इसकी प्रक्रिया दो फेज में पूरी होगी.

21 वर्ष तक के युवाओं को मिलेगा मौका

21 वर्ष तक के युवक-युवतियों को एयरफोर्स अग्निवीर वायु इनटेक बनने का सुनहरा मौका दे रहा है. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. 27 जुलाई को सुबह 10 बजे से 17 अगस्त की रात 11 बजे तक अग्निवीर वायु के लिए ऑानलाइन आवेदन कर सकते हैं. पहले फेज की ऑनलाइन परीक्षा 13 अक्टूबर को होगी. मुजफ्फरपुर में भी एक केंद्र पर ऑनलाइन परीक्षा ली जायेगी. वायु सेना ने इसकी अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना के मुताबिक विज्ञान संकाय के वैसे युवक-युवती अग्निवीर वायु इनटेक के लिए योग्य हैं, जो 12वीं में 50 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण हैं. अंग्रेजी विषय में भी 50 प्रतिशत अंक हो. अधिकतम 21 वर्ष तक के युवक-युवती आवेदन कर सकते हैं. इनका जन्म 27 जून 2003 से 27 दिसंबर 2006 के बीच होना अनिवार्य है.

48 से 72 घंटे पहले मिलेगा एडमिट कार्ड

अधिसूचना में बताया गया है कि अग्निवीर वायु इनटेक की प्रक्रिया दो फेज में पूरी की जायेगी. पहले फेज में ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव परीक्षा होगी. इसमें सफल अभ्यर्थियों को फेज दो यानी शारीरिक दक्षता व मेडिकल जांच के लिए बुलाया जायेगा. परीक्षा केंद्र के लिए अभ्यर्थियों को आनलाइन फॉर्म भरने के दौरान ही तीन केंद्रों का च्वॉयस देना होगा. किसी एक केंद्र पर परीक्षा ली जायेगी. बताया गया है कि ऑनलाइन परीक्षा के लिए 48 से 72 घंटे पहले अभ्यर्थियों के ई-मेल पर एडमिट कार्ड भेजा जायेगा. अभ्यर्थियों को इसे डाउनलोड कर कलर प्रिंट कराना है. परीक्षा में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे. प्रश्न पत्र हिंदी व अंग्रेजी भाषा में होगा. किसी एक भाषा में अभ्यर्थियों को उत्तर देना होगा. परीक्षा के दौरान आधार कार्ड के साथ ब्लू और काला इंक वाला पेन ही मान्य होगा.

Also Read: बिहार: बाबा गरीबनाथ के दरबार में महंगी हो गयी हाजिरी,सत्यनारायण पूजन से लेकर मुंडन तक को देने होंगे इतने रुपये
मुजफ्फरपुर में बार हो चुकी है अग्निवीर सेना की परीक्षा

बता दें कि इससे पहले मुजफ्फरपुर में दो बार अग्निवीर थल सेना बहाली की परीक्षा हो चुकी है. एक परीक्षा पिछले वर्ष अगस्त में आयोजित की गयी थी. जबकि, एक परीक्षा का आयोजन इसी वर्ष जून में किया गया था. 16 जून को आयोजित परीक्षा में मुजफ्फरपुर सेना भर्ती बोर्ड के अधीन मुजफ्फरपुर के अलावा पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर जिले के अभ्यर्थी शामिल हुए थे. सैन्य अधिकारियों ने बताया कि अग्निवीर की पहली बार बहाली नंबर 2022 में हुई थी. इसमें करीब डेढ़ लाख युवाओं ने आवेदन किया था. हालांकि, बहाली के दौरान 70 हजार अभ्यर्थी चक्कर मैदान पहुंचे थे. उस वक्त अभ्यर्थी काफी असमंजस में थे. उनके अंदर कई तरह की भ्रांतियां थीं. अब ये भ्रांतियां खत्म हो चुकी हैं. वैसे अभ्यर्थी बहाली में फिर से शामिल हो सकते हैं. इसी वजह से सेना एक बार फिर से अग्निवीर बहाली प्रक्रिया शुरू कर रही है.

Also Read: वंदे भारत में बिना कारण अलार्म दबा ड्राइवर से की बात तो भुगतना होगा परिणाम, जानें रेलवे से जुड़ी खास खबर
जमकर तैयारी करें अभ्यर्थी

सैन्य अधिकारी ने बताया कि युवाओं के पास बहाली में शारीरिक दक्षता की जांच की बाधा को पार करने का भी अवसर है. उनके पास अभी प्रयाप्त समय है. वे फील्ड में जमकर पसीना बहाएंगे, तो उनकी मेहनत रंग लायेगी और वे सफल होंगे. युवा जमकर तैयारी करें और फरवरी की प्रक्रिया में शामिल हों.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें