रांची: झारखंड के राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन से शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजभवन में मुलाकात की. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि झारखंड के चार विश्वविद्यालयों में कुलपति व चार विश्वविद्यालयों में प्रतिकुलपतियों की नियुक्ति के संबंध में सर्च कमेटी द्वारा दिये गये पैनल पर भी दोनों के बीच चर्चा की गयी है. नियमानुसार कुलपति-प्रतिकुलपति की नियुक्ति पर मुहर लगाने से पूर्व राज्यपाल द्वारा मुख्यमंत्री से सलाह ली जाती है. हालांकि आधिकारिक रूप से इसे शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है. सोमवार तक अधिसूचना जारी हो जाने की उम्मीद है.
सोमवार तक जारी हो सकती है अधिसूचना
झारखंड में सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, कोल्हान विश्वविद्यालय, नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय और विनोबा भावे विश्वविद्यालय में कुलपति तथा रांची विश्वविद्यालय, विनोबा भावे विश्वविद्यालय, नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय और कोल्हान विश्वविद्यालय में प्रतिकुलपति की नियुक्ति की जायेगी. सोमवार तक अधिसूचना जारी हो जाने की उम्मीद है.
इन राज्यों के उम्मीदवार हुए थे शामिल
झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति आर मुखोपाध्याय की अध्यक्षता में सर्च कमेटी द्वारा आठ व नौ जुलाई को उम्मीदवारों के साथ इंटरेक्शन का कार्य पूरा करने के बाद पैनल राज्यपाल को सौंप दिया गया था. इस नियुक्ति में झारखंड सहित बिहार, तेलंगाना, जोधपुर, ओडिशा, दिल्ली, दिल्ली, बनारस, लखनऊ आदि जगहों से उम्मीदवार नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल हुए हैं.
इंटरेक्शन में शामिल हुए थे ये उम्मीदवार
झारखंड से प्रो विजय सिंह, डॉ कुनुल कांदिर, प्रो विमल मिश्रा आदि उम्मीदवार इंटरेक्शन में शामिल हुए थे. इधर, पंडित रघुनाथ मुर्मू जनजातीय विवि, जमशेदपुर में भी कुलपति व प्रतिकुलपति की नियुक्ति पर भी मुहर लगानी बाकी है.