13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉल ऑफ रांची में मिलेंगे देश- विदेश के नामी ब्रांडेड कपड़े, 29 जुलाई को होगा उद्घाटन

मॉल ऑफ रांची के छठे फ्लोर में ईस्ट इंडिया का सबसे बड़ा और लेटेस्ट गेमिंग जोन है. वहीं, स्टारकेड सेंटर भी झारखंडवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा. वहीं, प्रकाश झा के सिनेमा स्क्रीन्स पीजेपी सिनेमा दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगे.

रांची रातू रोड, आकाशवाणी के सामने मॉल ऑफ रांची का उद्घाटन 29 जुलाई को होने वाला है. खास बात यह है कि इस मॉल में देश- विदेश के नामी ब्रांड्स के शोरूम उपलब्ध हैं. मॉल ऑफ रांची के निदेशक नीतीश अग्रवाल ने कहा कि यह मॉल 2.5 लाख स्क्वायर फीट में बना है. इस मॉल में बड़े ब्रांड के शोरूम के अलावा मॉडर्न गेम जोन, फूड जोन, 4/4 सिनेमा स्क्रीन्स, लाइफस्टाइल व फैशन शॉप आदि उपलब्ध हैं.

आठ फ्लोर का है मॉल ऑफ रांची

अग्रवाल ने कहा कि मॉल ऑफ रांची के छठे फ्लोर में ईस्ट इंडिया का सबसे बड़ा और लेटेस्ट गेमिंग जोन है. वहीं, स्टारकेड सेंटर भी झारखंडवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा. वहीं, प्रकाश झा के सिनेमा स्क्रीन्स पीजेपी सिनेमा दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगे. मॉल ऑफ रांची आठ फ्लोर में बना है. यह सेंट्रली एयरकंडीशंड है. इसमें लिफ्ट और एक्सक्लेटर की सुविधा है. मॉल में आने वाले लोगों को पार्किंग की समस्या से नहीं हो, इसके लिए दो फ्लोर में पार्किंग का विशेष प्रबंध किया गया है.

बच्चों से लेकर बुजुर्गों के लिए खास ख्याल

बच्चों से लेकर बुजुर्ग और युवक-युवतियों की सुविधाओं व मनोरंजन का ध्यान रखा गया है. कुल मिलाकर ऐशो आराम से लेकर मॉर्डन लाइफस्टाइल को सुकून देनेवाला हर संसाधन यहां उपलब्ध होंगे. यहां बच्चों से लेकर बुजुर्ग, युवक-युवतियों की सुविधाओं और मनोरंजन का काफी ध्यान रखा गया है. साथ ही पब्लिक की सुरक्षा, कन्वीनियंस, समुचित साफ-सफाई और मॉल के रख-रखाव पर प्रबंधकों का विशेष फोकस रहेगा.

मॉल में ये ब्रांड हैं

  • मॉल में एच एंड एम

  • एम एंड एस

  • होम सेंटर

  • ऑल्डो

  • बीएचपीसी

  • रेयर रैबीट

  • ऑन्ली

  • वेरोमोडा

  • जैक एंड जॉन्स एवं सेलेक्टेड

  • हाइडसाइन

  • एसिक्स एवं नाइक

  • एंटा

वहीं, मीना बाजार, सौंध शोरूम, फूड एंड बेवरेज में लॉर्ड ऑफ ड्रिंक्स, टिक्ल्ड पिंक, लजीज अफेयर, केएफसी, पिज्जा हट, वाॅव मोमो एंड वॉव चाइना, अमृतसरी एक्सप्रेस, वैंगो एंड मसाला ट्विस्ट आदि उपलब्ध हैं.

Also Read: रांची में दर्जन भर नयी सड़कों से स्मूथ होगा ट्रैफिक, विभाग ने तैयार की योजना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें