Deoghar News: कुंडा-कोरियासा बाइपास सड़क पर धनगौर के समीप करीब 9:30 बजे कांवरियों से भरी एक कार के चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार सड़क किनारे गड्ढे में बिजली पोल से टकरा गयी. घटना में कार के चालक को अधिक चोट लगी है. वहीं महिला सहित अन्य कांवरिये बाल-बाल बच गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल कार चालक को इलाज के लिए कुंडा स्थित एक प्राइवेट क्लिनिक भेज दिया गया. वहीं हल्के रूप से घायल महिला समेत अन्य कांवरिये आराम करने बगल के किसी होटल में चले गये.
जानकारी के मुताबिक, कार सवार सभी कांवरिये पलामू जिले के डाल्टनगंज-पांकी रोड में रजवाडीह बड़कागांव के रहनेवाले हैं. बाबाधाम में पूजा कर वे सभी बासुकीनाथ गये और बासुकीनाथ से लौट रहे थे. पहले सबों ने सोचा कि देवघर पहुंचकर चार घंटे आराम कर लेंगे, लेकिन उनलोगों की रांची निकलने का प्लान बन गया. रांची जाने के क्रम में ही धनगौर के समीप संभवतः चालक को झपकी आ गयी और संतुलन बिगड़ गया. कार सड़क किनारे गड्ढे में लुढ़कते हुए सामने बिजली पोल से जा टकरायी. इससे बिजली पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया. कार पर अनिल तिवारी समेत उनके ही परिजन व रिश्तेदार सवार थे.
दुर्घटनाओं में सात कांवरिये घायल
विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में सात कांवरिये घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायल कांवरियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने इन सभी की हालत खतरे से बाहर बतायी है. पहली घटना में मध्य प्रदेश के रीवा जिले के तेहुआ तहसील निवासी कांवरिया दीपक सोनी, संतोष सोनी, अमर सोनी, नारायण सोनी व शिवानंद सोनी बाबाधाम में पूजा करने के बाद रिजर्व ऑटो से बासुकीनाथ पूजा करने जा रहे थे. उसी क्रम में घोरमारा से पहले अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गया. इस घटना में सभी ऑटो सवार कांवरिये घायल हो गये. दूसरी घटना में कोठिया मोड़ के समीप दो चारपहिया वाहन की टक्कर में दो श्रद्धालु रविंद्र कुमार व उमेश सिंह यादव घायल हुए हैं. दोनों घायल कांवरिये पटना जिले के दानापुर के रहनेवाले हैं.
Also Read: झारखंड : दुमका में कांवरिया वाहन का एक्सीडेंट, बिहार के एक कांवरिये की मौत, 4 गंभीर