18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी के कई जिलों में बारिश और बाढ़ का कहर, उफान पर गंगा-यमुना और सरयू, पिछले 24 घंटे में 10 लोगों की मौत

यूपी के कई जिलों में बारिश-बाढ़ का कहर दिखना शुरू हो गया है. गंगा-यमुना और सरयू नदी के उफान के बाद कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. रामपुर में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं बलिया-महोबा और ललितपुर में बिजली गिरने से 7 लोगों मौत हो गयी.

लखनऊ. यूपी के कई जिलों में इस समय बारिश तबाही मचा रही है. इन दिनों लोग बाढ़ और बारिश का सामना कर रहे है. गंगा में पानी बढ़ने के कारण वाराणसी और प्रयागराज में घाट डूबने लगे हैं. घाट के पास बने कुछ छोटे मंदिर पहले ही डूब चुके हैं. दूसरी तरफ मथुरा में यमुना नदी के उफान के बाद कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. अब यूपी के कई जिलों में बारिश-बाढ़ का कहर दिखना शुरू हो गया है. इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 10 लोगों की मैत हो गयी है. जानकारी के अनुसार, रामपुर में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं बलिया-महोबा और ललितपुर में बिजली गिरने से 7 लोगों मौत हो गयी. इसके अलावा सुल्तानपुर में सांप के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.

यूपी के कई नदियां उफान पर

मथुरा-वृंदावन के निचले इलाकों में पानी भर गया है. मथुरा जिले के मांट इलाके के कई गांव पानी में डूब गए हैं. किसानों की कई एकड़ फसल बर्बाद हो चुकी है. प्रशासन के अनुसार, बदायूं में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वहीं बुलंदशहर और फर्रुखाबाद में गंगा खतरे के निशान के करीब बह रही है, जबकि प्रयागराज में यमुना खतरे के निशान तक पहुंच गई है. मथुरा जिले में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. एक अफसर ने बताया कि मथुरा में खतरे के निशान को पार करने के बाद भी यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है.

कई गांवों को खाली कराने में जुटा प्रशासन

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. कई जिलों में तो ऐसी स्थिति से जनजीवन पर बहुत बुरा असर पड़ा है. यमुना में बाढ़ के कारण अब फरीदाबाद और पलवल में भी हालात बिगड़ने लगे हैं. नोएडा के सेक्‍टर-124, 125, 135 के खादर इलाके में यमुना नदी का पानी घरों में घुसने लगा है. यमुना का पानी दर्जनभर से ज्यादा गांवों को अपनी चपेट में ले लिया है. बाढ़ के कारण बिजली के दो फीडरों को बंद करना पड़ा है, जिससे 16 गांवों की बिजली गुल हो गई है. यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इसे देखते हुए प्रशासन गांवों को खाली कराने में लगा हुआ है.

Also Read: मथुरा के प्रयाग घाट पर खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा यमुना का पानी, सैकड़ों लोग घर छोड़ने को तैयार
फर्रुखाबाद के कई स्कूलों में घुसा बाढ़ का पानी

फर्रुखाबाद में बाढ़ के कारण कई स्कूलों की छुट्टी कर दी गयी है. बेसिक शिक्षा विभाग के 50 से ज्यादा विद्यालयों में पानी भर गया है. इन स्कूलों में पानी भरने की वजह से विद्यालयों को बंद कर दिया गया है. इन विद्यालयों में बरसात के बाद बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है. जैसे-जैसे जलस्तर बढ़ेगा इन विद्यालयों में पानी बढ़ता चला जाएगा. अब बच्चों की पढ़ाई 2 महीने तक प्रभावित होगी.

गाजियाबाद में सैकड़ों घरों में घुसा

गाजियाबाद में यमुना का जलस्तर बढ़ने से दर्जनों गांवों में पानी भर गया है. कुछ घर तो पूरी तरह से डूब गए हैं. गाजियाबाद की इस स्थिति पर गाजियाबाद एडीएम फाइनेंस की भी नजर बनी हुई है और वो इन एरिया में निरीक्षण के लिए पहुंचे है. सिंचाई विभाग भी ऐसी स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए है. बीते शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर जिले का दौरा किया. इस दौरान वो बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम ने सहारनपुर से लेकर गाजियाबाद तक हेलीकॉप्टर द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों और कांवड़ यात्रा मार्ग का हवाई निरीक्षण किया.

Also Read: गोरखपुर में आज सीएम के हाथों होगा झूलेलाल मंदिर का उद्घाटन, सिंधी समाज के साथ गोरक्षपीठ का रिश्ता हुआ और मजबूत
पूर्वांचल में यलो एलर्ट

यूपी के कई जिलों में बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. वहीं मौसम विभाग ने अवध के कई जिलों में चेतावनी जारी की है. कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पूर्वांचल में यलो एलर्ट जारी किया गया है. पिछले कई दिनों से लगातार हो रही पहाड़ों पर बारिश व बिजनौर बैराज से छोड़े गए पानी की वजह से प्रदेश के अमरोहा जनपद के मंडी धनौरा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 5 गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है. जिसकी वजह से गांव वालों की जिंदगी बद से बदतर हो गई है. बाढ़ के कारण गांव के लोगों के साथ-साथ गांवों के पशु भी परेशान हैं. अमरोहा के मंडी धनोरा क्षेत्र के गांव रामपुरा , मुस्तकम, मोहसनपुर, रसूलपुर , पपसरा खादर, सहित पांच गांव में बाढ़ का पानी घुस आया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें