22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में फिर हुई फायरिंग, जमीन कारोबारी कमरुल हक की बची जान, उग्रवादी संगठन TSPC ने मांगी थी लेवी

जमीन कारोबारी कमरुल हक प्रखंड अंजुमन कमेटी के सदर भी हैं और झामुमो जिला उपाध्यक्ष रह चुके हैं. जिस होटल में वारदात हुई, वह कमरुल के अपने कॉम्प्लेक्स में स्थित है

जमीन कारोबारी कमरुल हक रविवार को अपराधियों की गोली का शिकार होते-होते बच गये. घटना शाम 7:30 बजे रातू थाना क्षेत्र के हाजी चौक पर स्थित मुख्तार होटल की है. अपराधियों ने होटल में कमरुल के होने का अंदाजा लगाते हुए चार गोलियां चलायीं, लेकिन गोली होटल संचालक मुख्तार अंसारी के पैर में और होटल के एक कर्मी एजाज अंसारी के हाथ पर लगी. फायरिंग कर अपराधी रिंग रोड तिलता की ओर फरार हो गये. घटना के बाद वहां मौजूद लोगो ने दोनों घायलों को इलाज के लिए रिम्स पहुंचाया. बताया जा रहा है कि कमरुल हक घटना से ठीक पहले वहां से निकल गये थे.

जमीन कारोबारी कमरुल हक प्रखंड अंजुमन कमेटी के सदर भी हैं और झामुमो जिला उपाध्यक्ष रह चुके हैं. जिस होटल में वारदात हुई, वह कमरुल के अपने कॉम्प्लेक्स में स्थित है. उन्होंने बताया कि नौ जुलाई को तृतीय सम्मलेन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के एरिया कमांडर की ओर से उनसे 50 लाख रुपये की लेवी मांगी गयी थी. साथ ही धमकी दी गयी थी कि अगर पैसे नहीं दिये, तो जान से मार दिया जायेगा. इस संबंध में रातू थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है.

डीएसपी पहुंचे घटनास्थल पर, की जांच :

रविवार को वारदात के बाद डीएसपी प्रवीण सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगाला जा रहा है. अपराधी की पहचान कर उसे शीध्र गिरफ्तार किया जायेगा. कमरुल ने वारदात को लेकर दो लोगों राजा उर्फ वसीम खान और इम्तियाज पर शक जाहिर किया है. इनमें से राजा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जबकि इम्तियाज फरार है. इम्तियाज का मोबाइल फोन नौ जुलाई के बाद से ही बंद है, जिसके कारण पुलिस उस तक नहीं पहुंच पायी है.

चार फरवरी को भी टीएसपीसी की ओर से लेवी मांगी गयी थी. राजा और इम्तियाज कोयला कारोेबारी हैं और टीएसपीसी के लिए मुखबीरी करते हैं. उन्हीं दोनों ने उस समय मामला सुलझाने की बात कही थी. उनके बात करने के बाद मुझे फोन आना बंद हो गया था.

कमरुल हक, जमीन कारोबारी

फायरिंग करने वाले टीएसपीसी के ही आदमी हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी पहचान की जा रही है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जायेगी. कमरुल ने जिस पर शक जाहिर किया, उनमें से एक व्यक्ति का फोन बंद होने के कारण उसे पकड़ा नहीं जा सका है.

नौशाद आलम, ग्रामीण एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें