17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्री में देख डाले ये 10 हॉरर मूवीज, रात में अकेल सोना हो जाएगा मुश्किल, इस फिल्म को कहा जाता है सबसे डरावना

Horror Movies On OTT: रविवार एक ऐसा दिन होता है, जब पूरे परिवार वाले एक दूसरे संग साथ बैठकर क्वालिटी टाइम स्पेंट करते हैं. इन-दिनों बारिश का मौसम है, ऐसे में आप भी बाहर नहीं जा पा रहे हैं, तो घर बैठे ओटीटी पर ये 5 हॉरर फिल्में देख लें. इससे आपका टाइमपास भी हो जाएगा और आप एंजॉय भी करेंगे.

इन-दिनों पूरे देश में सिर्फ बारिश ही बारिश है. जहां देखो वहां बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. नदियां तालाब सब भर गये हैं, जिसकी वजह से सड़कों पर पानी आ गई है और लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. पूरे हफ्ते तो न चाहते हुए भी उन्हें ऑफिस जाना पड़ता है, लेकिन वीकेंड के दिनों में वह आराम से घर पर रह सकते हैं. हालांकि अभी कही बाहर घूमने नहीं जा सकते हैं. ऐसे में आपके शहर में भी सेम यही स्थिति है, तो घबराने की जरूरत नहीं है, आप बिना बोर हुए घर पर ओटीटी प्लैटफॉर्म पर फिल्में देख सकते हैं. ओटीटी पर कई सारी नई फिल्में और वेब सीरीज हैं, जिसका मजा ले सकते हैं. नेटफ्लिक्स और डिज़्नी+हॉटस्टार से लेकर प्राइम वीडियो, एमएक्स प्लेयर, शेमारूमी तक, इस प्लेटफॉर्म पर कई तरह के लोगों के लिए कई थ्रिलर, कॉमेडी, ड्रामा, सस्पेंस से भरी कहानियां और एक्शन से भरपूर रोमांच शामिल हैं.

ओटीटी पर देख सकते हैं ये हॉरर फिल्में

कभी-कभी ऐसा भी होता है, जब दर्शक एक ही जॉनर की फिल्मों को देखकर बोर हो जाते हैं और कुछ अलग और रोमांचक देखना चाहते हैं. ऐसे में आज हम आपको ऐसी ही कुछ हॉरर फिल्मों के बारे में बताएंगे, जो आप ओटीटी पर आराम से देखकर इसका आनंद ले सकते हैं और कुछ अलग भी हो जाएगा. दरअसल आजकल के यूथ को डरावनी फिल्में देखना काफी पसंद है, वो लोग इसे बड़ा चाव से देखते हैं, चाहे बाद में बाथरूम जाने या फिर रूम में अकेले रहने में कितना ही डर क्यों न लगे. बॉलीवुड में राज और 1920 की सभी सीरीज काफी डरावनी मानी जाती हैं, कुछ फिल्मों की तो रियल हॉन्टेड जगहों पर शूटिंग भी हुई है. एक फिल्म की शूटिंग के दौरान तो कैमरे में रियल भूत भी कैद हुए थे.

सबसे डरावनी फिल्मों में से एक हैं ‘द शाइनिंग’ मूवी

‘द शाइनिंग’ आईएमडी की रेटिंग के अनुसार हॉलीवुड की सबसे डरावनी फिल्मों में से एक है. दिलचस्‍प बात यह भी है कि फिल्‍म 1980 में रिलीज हुई थी और आज भी इसे देखना दर्शक काफी ज्यादा पसंद करते हैं. इसकी रेटिंग Imdb पर 8.4 हैं. कहानी एक ऐसे परिवार की है, जो एक सुनसान होटल में रूकता है. इस होटल में उन्हें पैरानॉर्मल एक्टिवीज का सामना करना पड़ता है. एक बच्चा होता है, जिसे बीते हुए कल और आने वाले कल के बारे में पहले से सबकुछ पता चल जाता है. द शाइनिंग का निर्माण और निर्देशन स्टेनली कुब्रिक ने किया है और डायने जॉनसन के साथ सह-लिखित है. इसमें जैक निकोलसन, डैनी लॉयड, शेली डुवैल और स्कैटमैन क्रॉथर शामिल हैं.

राज फिल्म देखकर कांप जाएगी रूह

राज फिल्म तो लगभग लगभग सभी ने देखी होगी. इसके चार पार्ट बन चुके हैं. जिसमें पहला राज, राज 2, राज 3 और राज रिबूट शामिल है, लेकिन असली हार कंपाने वाली फिल्म बिपाशा बसु और डिनो मेरिया की है. फिल्म की शुरुआत कॉलेज के छात्रों से होती है, जो ऊंटी के एक खूबसूरत जंगल में पिकनिक मनाने जाते हैं. वहां एक लड़की, निशा (मिंक बरार) की जंगल के सामने एक बंगले के बाहर रहस्यमय परिस्थितियों में हमला होने के बाद मृत्यु हो जाती है. फिर कहानी मुंबई में एक बिजनेस पार्टी में संजना धनराज (बिपाशा बसु) और आदित्य धनराज (डिनो मोरिया) की ओर मुड़ती है, जहां आदित्य ऊंटी में रहने जाते हैं और वहां उन्हें एक आत्मा डराना शुरू करती है. फिल्म के डायलॉग्स से लेकर आवाज और भूत की परछाई सब काफी डरावनी लगती है. बाद में भूतनी प्रोफेसर के अंदर चली जाती है और जंगल में संजना को मारने की कोशिश करती है, बैकग्राउंड की आवाज और सीन्स आपके रूह को झकझोर देगी. आप इस हॉरर फिल्म को फ्री में यूट्यूब पर देख सकते हैं.

Also Read: Horror Movies: OTT पर मौजूद है ऐसी हॉरर फिल्में, जिसे देखकर कांप जाएगी आपकी रूह, यहां देखें LIST

1920 देखकर रात को नहीं आएगी नींद

विक्रम भट्ट द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म 1920 साल 2008 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म इतनी डरावनी है, कि आज भी लोग इसे देखकर रात में अकेले सोने से डरते हैं. फिल्म की कहानी वहां से शुरू होती है, जब एक कपल भूतिया घर में रहने के लिए आते हैं. जहां लिसा को शुरुआत से ही अजीब आवाजें सुनाई देती है और डर लगता है. इस बीच, लिसा घर की खोजबीन करती है और सीलबंद कमरे को ढूंढती है, जैसे ही दरवाजा खुलता है उसे पियानो दिखता है और वो उसे बजाने लगती है. जिसके बाद लीसा में आत्मा घुस जाती है और उसे परेशान करती है. रूह बनकर लीसा इतनी डरावनी लगती है, जिसकी कोई हद नहीं होती. अब क्या अर्जुन अपनी बीवी को बचा पाना है, या नहीं ये तो आपको पूरा फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा. इस हॉरर फिल्म को आप यूट्यूब और प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. फिल्म में रजनीश दुग्गल और अदा शर्मा विवाहित जोड़े की भूमिका में हैं. साथ ही इंद्रनील सेनगुप्ता एक विशेष भूमिका में हैं. इस फिल्म के बारे में कहा जाता है कि जब विक्रम भट्ट इसकी शूचिंग कर रहे थे, तो महल में अजीबो-गरीब घटनाये होती थी. जिससे क्रू मेंबर्स डर जाते थे. एक बार तो बाहर शूट के समय कैमरे में एक आत्मा भी कैप्चर हुई थी. जिसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

द कॉन्ज्यूरिंग है काफी डरावनी

जेम्‍स वान के डायरेक्‍शन में बनी ‘द कॉन्ज्यूरिंग’ सबसे डरावनी फिल्म में से एक है. इसकी कहानी कैरोलिन (लिली टेलर) और रोजर पेरोन (रॉन लिविंगस्टन) के इर्द-गिर्द घूमती है. 1971 में, रोजर और कैरोलिन पेरोन अपनी पांच बेटियों, एंड्रिया, नैन्सी, क्रिस्टीन, सिंडी और अप्रैल के साथ हैरिसविले, रोड आइलैंड में एक फार्महाउस में चले जाते हैं. उनका कुत्ता, सैडी, घर में प्रवेश करने से इनकार कर देता है. पहली कुछ रातों में कई पारानॉर्मल घटनाएं होती है. घर की हर घड़ी सुबह 3:07 बजे बंद होती है. सैडी सुबह मृत पाई जाती है, और कैरोलिन बड़ी चोटों के साथ जागती है. क्रिस्टीन के अंदर भूत घुस जाता है. ऐसे में आगे क्या होता है, कैसे परिवार वाले बुरी आत्माओं से बचते हैं. ये आपको देखने के बाद ही पता चलेगा. इस हॉरर फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इस हॉरर फिल्‍म को IMDb पर 7.5 रेटिंग मिली है इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

अकेले नहीं देख पाएंगे द रिंग मूवी

हॉलीवुड फिल्म द रिंग साल 2002 की अमेरिकी हॉरर फिल्म है, जिसका निर्देशन गोर वर्बिन्स्की ने किया है, इसकी कहानी एहरन क्रूगर ने लिखी है और इसमें नाओमी वॉट्स, मार्टिन हेंडरसन और ब्रायन कॉक्स ने एक्टिंग की है. फिल्म की कहानी पत्रकार राचेल केलर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक शापित वीडियोटेप देखने के बाद मौत से बचने का रास्ता खोजना होगा. ऐसा प्रतीत होता है कि जो इस टेप को देखता था, उसकी सात दिनों में मौत हो जाती है. इसको आजमाने के लिए राहेल भी उस वीडियो टेप को देखती है. जिसके बाद वह टेप के सच का पता लगाती है. अब वो मर जाती है, या जिंदा रहती है. ये तो आपको मूवी देखकर ही पता चलेगा. अगर आपको डरावनी फिल्म पसंद है, तो ये मूवी परफेक्‍ट वॉच है. इस फिल्‍म को IMDb पर 7.1 रेटिंग मिली. इसे आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं.

विक्की कौशल की भूत देख कर सकते हैं टाइमपास

हॉरर मूवीज देखना सभी को पसंद है. ऐसे में विक्की कौशल की फिल्म भूत – पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप’ आपको जरूर देखनी चाहिये. एक हॉरर फिल्म के सामने दो सबसे बड़ी चुनौतियां होती हैं. पहली ये कि फिल्म आपको डराती है और दूसरी ये कि ये आपको बोरिंग नहीं लगती. उन चुनौतियों का सामना करने और नवीनता लाने के लिए, विक्की कौशल-स्टारर ‘भूत – पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप’ आज बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. यह फिल्म, ‘भूत – पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप’ एक सच्ची घटना पर आधारित है और फिल्म की शुरुआत कुछ रोंगटे खड़े कर देने वाले दृश्यों से हुई है, जो आपको कल्पनाओं के आकाश में ले जाते हैं जहां सब कुछ सच हो जाता है. मूवी की कहानी पृथ्वी (विक्की कौशल), जिसने एक दुर्घटना में अपनी छोटी बेटी और पत्नी (भूमि पेडनेकर) को खो दिया था, अब मुंबई में अकेला रहता है और एक शिपिंग अधिकारी के रूप में काम करता है. पृथ्वी अपनी पत्नी और बेटी की मौत के लिए खुद को जिम्मेदार मानता है. हॉरर फिल्म में ग्राफिक्स और वीएफएक्स आपको काफी डराएगा. एक पल के लिए तो आप काफी डर भी जाएंगे.

जाह्ववी कपूर की रूही कॉमेडी के साथ-साथ डराएगी भी

रूही साल 2021 की कॉमेडी हॉरर फिल्म है, जो हार्दिक मेहता द्वारा निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले दिनेश विजान द्वारा निर्मित है. यह फिल्म दिनेश विजान की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की दूसरी किस्त है, पहली फिल्म स्त्री है, और उसके बाद भेड़िया है. यह एक भूत की कहानी बताती है, जो दुल्हनों को उनके हनीमून पर अपहरण कर लेती है. फिल्म में राजकुमार राव, जान्हवी कपूर और वरुण शर्मा हैं. फिल्म ही कहानी उत्तर प्रदेश के छोटे से गांव में स्थापित की गयी है. भवरा पांडे (राजकुमार राव) और कटनी (वरुण शर्मा) जो पेशे से जर्नलिस्ट हैं, लेकिन साथ ही वह एक कुप्रथा पकड़ाई शादी के तहत लड़कियों का किडनैप कर उनकी शादी भी करवाते हैं. इसी के तहत भवरा और कटनी, रूही (जाह्नवी कपूर) को भी किडनैप करते हैं लेकिन मालूम पड़ता है कि रूही के अंदर अफज़ा का साया है. भवरा को रूही से प्यार हो जाता है और अफज़ा की आत्मा से कटनी को. भवरा रूही को अफज़ा की आत्मा से मुक्त करना चाहता है लेकिन कटनी नहीं. क्या भवरा रूही को अफज़ा की आत्मा से मुक्त करवा पाएगा.ये सवाल जेहन में चलते ही रहते हैं कि फ़िल्म का अंत अजीबोगरीब मोड़ पर हो जाता है. इस कॉमेडी-हॉरर को आप नेटफिलक्स पर देख सकते हैं.

Also Read: Bigg Boss OTT 2 के इन दो कंटेस्टेंट को देख फैंस को आ रही सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल की याद,कह रहे Same To Same

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें