20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैरकपुर में प्रदर्शनकारियों ने रोकी लोकल ट्रेन, सियालदह मुख्य शाखा की अप और डाउन की ट्रेनें हुई प्रभावित

यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा क्योंकि सप्ताह के पहले दिन लोगों को अपने कायार्लय तक पहुंचने में काफी समय लगा. रेलवे के मुताबिक स्थिति को जल्द सामान्य करने की कोशिश की जा रही है.

पश्चिम बंगाल के बैरकपुर स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज के निर्माण की मांग को लेकर नागरिक प्रतिरोध मंच की ओर से सोमवार की सुबह बैरकपुर स्टेशन पर ट्रेन अवरोध किया. इस वजह से सप्ताह के पहले दिन सियालदह मुख्य शाखा की अप और डाउन लाइन कई ट्रेनें प्रभावित हुई है. यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा, क्योंकि सप्ताह का पहला दिन होने की वजह से लोगों को अपने कायार्लय तक पहुंचने में काफी देरी हो गई. रेलवे के मुताबिक स्थिति को जल्द सामान्य करने की कोशिश की जा रही है.

फुट ओवरब्रिज बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

प्रदर्शनकारियों के अनुसार बैरकपुर रेलवे स्टेशन के मध्य में फुट ओवरब्रिज 2020 में अम्फान तूफान से क्षतिग्रस्त हो गया था. तब रेलवे ने नया बनाने के लिए पूरे फुट ओवरब्रिज को तोड़ दिया था. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि उस वादे को तीन साल बीत गए, लेकिन अभी तक इस पर कार्य नहीं किया गया है. उनका दावा है कि फुट ओवरब्रिज नहीं होने से यात्रियों को हर दिन परेशानी का समाना करना पड़ रहा है. लेकिन रेल की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

Also Read: बीजेपी ने लगाए ममता बनर्जी पर आरोप, कहा- पंचायत चुनाव में हिंसा रोकने के लिए कुछ नहीं किया
नागरिक प्रतिरोध मंच की ओर से चलाया गया रेल रोको अभियान

नागरिक प्रतिरोध मंच की ओर से फुट ओवरब्रिज की मांग को लेकर रेल रोको अभियान चलाया गया . रेलवे पुलिस अधिकारी की ओर से ट्रेन अवरोध हटाने का अनुरोध किया गया . आंदोलनकारियों ने बैरकपुर में स्टेशन प्रबंधक केएल विश्वास के घर के सामने विरोध प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर स्टेशन प्रबंधक को एक ज्ञापन भी सौंपा है. ट्रेनों की आवाजाही अभी तक सामान्य नहीं हुई है. इस संदर्भ में रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने कहा कि रेलवे के दो वरिष्ठ अधिकारी आंदोलनकारियों से बात करने के लिए घटनास्थल पर गये हुए है. जल्द ही ट्रेन परिसेवा समान्य हो जाएगी. उन्होंने यह भी टिप्पणी की कि फुट ओवरब्रिज के मुद्दे पर रेलवे गंभीरता से विचार कर रहा है.

Also Read: बीजेपी ने लगाए ममता बनर्जी पर आरोप, कहा- पंचायत चुनाव में हिंसा रोकने के लिए कुछ नहीं किया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें