![Meta: Threads को जल्द मिलेगा मैसेजिंग फीचर, लीक हुए डीटेल्स 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/388372f8-e152-450c-857c-be71d2019c20/meta_threads_feature_1.jpg)
Meta Threads: मेटा ने कुछ ही दिनों पहले थ्रेड्स को लॉन्च किया है. इस प्लैटफॉर्म का सीधा मुकाबला ट्विटर से होता है. जानकारी के लिए बता दें ट्विटर ने इसपर अपना इंटरफ़ेस को कॉपी करने का आरोप भी लगाया है. जानकारी के लिए बता दें Threads एक इंस्टाग्राम का एक्टेंशन एप है जो कि टेक्स्ट बेस्ड है.
![Meta: Threads को जल्द मिलेगा मैसेजिंग फीचर, लीक हुए डीटेल्स 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/f198016f-cb96-4eaf-ad61-137ed925e25f/meta_threads_feature_2__1_.jpg)
Threads Message Feature: जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि, थ्रेड्स का इंटरफेस बिलकुल ही ट्विटर की तरह ही है. लेकिन, इसमें अभी भी कई जरुरी फीचर्स नहीं दिए गए हैं. इन्हीं में से एक डायरेक्ट मैसेजिंग का फीचर भी है.
![Meta: Threads को जल्द मिलेगा मैसेजिंग फीचर, लीक हुए डीटेल्स 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/1eb01651-829c-4f6b-99b1-343a9b3ea456/meta_threads_feature_3__1_.jpg)
Threads Download Speed Reduced: मेटा ने जिस समय थ्रेडस को पेश किया था उस समय देखते ही देखते करोड़ों लोगों ने इसे डाउनलोड कर लिया था. इस प्लैटफॉर्म ने कई रिकार्ड्स तोड़ दिए थे लेकिन, कुछ ही समय बाद इसकी डाउनलोडिंग रेट काफी कम हो गयी.
![Meta: Threads को जल्द मिलेगा मैसेजिंग फीचर, लीक हुए डीटेल्स 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/bfa85805-8a03-4f0c-96d6-7d11d75d23fb/meta_threads_5.jpg)
Threads Other Features: सामने आयी जानकारी के मुताबिक थ्रेड्स का डायरेक्ट मैसेजिंग फीचर ही नहीं, बल्कि इसके साथ ही ट्रेंड्स और टॉपिक्स के साथ इम्प्रूव्ड सर्च जैसे फीचर्स भी आने वाले हैं.
![Meta: Threads को जल्द मिलेगा मैसेजिंग फीचर, लीक हुए डीटेल्स 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/88ec23d6-ca72-4ea7-b3d4-c62d5c28aa84/meta_threads_feature_4.jpg)
Threads New Feature: बता दें कि कुछ दिन पहले ही इंस्टाग्राम के सीईओ एडम मसूरी ने डायरेक्ट मैसेजिंग फीचर के बारे में पूछे जाने पर कहा था कि वर्तमान में ऐसा कोई प्लान नहीं है. लेकिन, लीक डॉक्यूमेंट ने कंपनी की प्लानिंग को सभी के सामने लाकर रख दिया.