17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नलहाटी में चिकित्सक तथा भाजपा नेता हत्या मामले में कांग्रेस नेता गिरफ्तार

सीबीआइ जांच की मांग पर बीरभूम जिला भाजपा की ओर से प्रदर्शन किया गया था. रामपुरहाट एसडीपीओ धीमान मित्रा ने बताया कि घटना के पांच दिन बाद 30 अप्रैल को पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.

बीरभूम, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के नलहाटी में गत अप्रैल के अंतिम हफ्ते में चिकित्सक मदन लाल चौधरी (80) का खून से सना व बंधा हुआ शव उनके घर से बरामद हुआ था. पोस्टमॉर्टम में उनकी हत्या की पुष्टि हुई थी. मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस ने रविवार रात एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसका नाम राजेश शेख बताया गया है. इसके साथ ही मामले में अब तक कुल छह गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.

अब तक मामले में कुल छह हुए अरेस्ट

बताया गया है कि गत 24 अप्रैल को बीरभूम के नलहाटी थाना क्षेत्र के नलहाटी नगरपालिका के वार्ड चार में रेल गेट के पास मकान की दूसरी मंजिल पर उनके घर से बुजुर्ग डॉक्टर का रक्तरंजित शव मिला था. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची थी और शव का रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से अंत्यपरीक्षण कराया था. डॉ मदन लाल चौधरी जाने-माने चिकित्सक थे. उन्होंने बीरभूम लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर दो बार आम चुनाव लड़ा था. हालांकि दोनों बार उन्हें माकपा प्रत्याशी से मात खानी पड़ी थी.

Also Read: पंचायत चुनाव के लिये पानागढ़ वायु सेना में केंद्रीय वाहिनी उतरी, विभिन्न जिलों में हुई रवाना
भाजपा के टिकट पर बीरभूम से दो बार लड़ा था आम चुनाव

घटना की सीबीआइ जांच की मांग पर बीरभूम जिला भाजपा की ओर से प्रदर्शन किया गया था. रामपुरहाट एसडीपीओ धीमान मित्रा ने बताया कि घटना के पांच दिन बाद 30 अप्रैल को पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद रविवार रात आरोपी राजेश शेख को भी दबोच लिया गया. वह वार्ड 12 का बाशिंदा व सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ता है. बाकी पांचों आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में जेल की सलाखों के पीछे हैं. सोमवार को रामपुरहाट महकमा अदालत में पेश कर आरोपी राजेश शेख को 10 दिनों की रिमांड में लेने की अर्जी पुलिस ने दी है.

Also Read: पश्चिम बंगाल : बीरभूम के माड़ग्राम में 90 बम पुलिस ने किया बरामद, इलाके में मचा हड़कंप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें