17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा पटवारी भर्ती परीक्षा का असर? कांग्रेस हुई भाजपा पर ज्यादा हमलावर

मैं नौजवानों को भरोसा दिलाता हूं कि 4 महीने बाद प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी तब घोटाले, भ्रष्टाचार और कमीशन का राज समाप्त होगा और आपको योग्यता के अनुसार विधि सम्मत तरीके से रोजगार मिलेगा. जानें कांग्रेस नेता कमलनाथ ने क्या कहा

मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले प्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर राजनीति गरम है. पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर राजधानी भोपाल में हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आयी है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि पटवारी भर्ती परीक्षा में हुए घोटाले को लेकर भोपाल में हजारों की संख्या में अभ्यर्थी शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं. मैं इनके प्रदर्शन का समर्थन करता हूं.

प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कांग्रेस नेता ने आगे लिखा कि शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश को जिस तरह से भर्ती घोटालों का प्रदेश बना दिया है, उसमें किसी भी नौजवान का भविष्य सुरक्षित नहीं है. हर भर्ती घोटाले के तार अंततः सत्ताधारी पार्टी के नेताओं से जुड़ते हैं और प्रदेश की सरकार घोटाले के सूत्रधारों को बचाने का प्रयास करती रहती है. उन्होंने आगे लिखा कि भ्रष्टाचार को संरक्षण देने की शिवराज सरकार की नीति के कारण न सिर्फ नौजवानों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है बल्कि पूरी दुनिया में मध्यप्रदेश का नाम खराब हो रहा है.

आगे कमलनाथ ने लिखा कि मैं नौजवानों को भरोसा दिलाता हूं कि 4 महीने बाद प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी तब घोटाले, भ्रष्टाचार और कमीशन का राज समाप्त होगा और आपको योग्यता के अनुसार विधि सम्मत तरीके से रोजगार मिलेगा.


क्या है मामला

पिछले दिनों मीडिया में खबर आयी थी जिसमें, विपक्ष द्वारा इस भर्ती घोटाले के तार भाजपा विधायक संजीव कुमार कुशवाह से जोड़ने की सूचना थी. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, पटवारी भर्ती परीक्षा में टॉप करने वाले 10 छात्रों में से 7 ग्वालियर के एनआरआई कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से हैं. इसके मालिक भिंड के विधायक संजीव कुशवाह बताये जा रहे हैं. मामले पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान भी सामने आया था. उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस ने परीक्षा में गड़बड़ी का मामला उठाना शुरू कर दिया. यह पूरी तरीके से कांग्रेस की साजिश का हिस्सा प्रतीत हो रहा है.

8000 से अधिक पटवारी परीक्षा में चयनित हुए

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा कि प्रदेश में 8000 से अधिक पटवारी परीक्षा में चयनित हुए हैं. 13 जिलों में सेंटर बनाने का काम किया गया था और 35 दिन परीक्षाएं ली गयी थी. 70 से अधिक प्रश्न पत्र आये. कांग्रेस की ओर से लगाये गये गड़बड़ी के सभी आरोप झूठे हैं, जिस सेंटर पर आरोप लगा रहे हैं वहां से 114 लोग कुल चुने गये हैं. आज शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने पहुंचे अभ्यर्थियों ने मीडिया से बात की और कहा कि जिन सेंटर में गड़बड़ की खबर है उसकी जांच की जानी चाहिए. हमारे माता-पिता ने बहुत मेहनत से पैसे जोड़कर हमें पढ़ाया है. तब जाकर हमें इस प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता मिली है. सरकार से अनुरोध है कि हमें 15 अगस्त से पहले नियुक्ति पत्र दिया जाए. अभ्यर्थियों ने कहा कि हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं. हम मामले को लेकर सीएम शिवराज और पीएम मोदी को पत्र लिखेंगे.

Also Read: ‘मामा मैजिक करत हैं’, मध्य प्रदेश में चुनाव के पहले भिड़ीं नेहा सिंह राठौर और अनामिका जैन अंबर

पिछले दिनों मध्य प्रदेश में पटवारी परीक्षा को लेकर जारी हंगामें के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा फैसला लिया. उन्होंने प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा समूह- दो, उप समूह-चार एवं पटवारियों के लिए आयोजित की गई भर्ती परीक्षा में अनियमितताओं का आरोप लगने के बाद इस परीक्षा के आधार पर की जाने वाली नियुक्तियों पर रोक लगा दी. आपको बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन एवं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार पर पटवारियों के लिए आयोजित की गयी भर्ती परीक्षा में अनियमितताओं का आरोप लगाया गया था. इस आरोप के लगने के कुछ ही घंटे बाद ही सीएम चौहान ने यह रोक लगायी.

Also Read: मध्य प्रदेश चुनाव: अमित शाह ने बनायी ये खास रणनीति, दो घंटे चली बैठक में नजर आये प्रदेश के दिग्गज नेता
इस साल मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव

यहां चर्चा कर दें कि इस साल के अंत तक मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. कांग्रेस पटवारी भर्ती घोटाले का आरोप शिवराज सरकार पर लगा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें