19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महात्मा गांधी केंद्रीय विवि व सीयूएसबी में एडमिशन के लिए फटाफट करें आवेदन, जानें क्या है लास्ट डेट

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय ने अपने तीन स्नातक कार्यक्रमों बीटेक (कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग), बीएजेएमसी (पत्रकारिता और जनसंचार में स्नातक) और बीकॉम (वाणिज्य में स्नातक) के लिए सीयूइटी (यूजी) 2023 की प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सीयूइटी यूजी का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसके बाद महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय ने अपने तीन स्नातक कार्यक्रमों बीटेक (कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग), बीएजेएमसी (पत्रकारिता और जनसंचार में स्नातक) और बीकॉम (वाणिज्य में स्नातक) के लिए सीयूइटी (यूजी) 2023 की प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है. सभी विभाग में 33 सीटों पर एडमिशन होेगा. सीयूइटी यूजी 2023 में उपस्थित परीक्षार्थी एमजीसीयू द्वारा प्रस्तावित स्नातक कार्यक्रमों का विकल्प चुना है, वे mgcubcuet.samarth.edu.in लिंक के माध्यम से खुद को एमजीसीयूबी समर्थ पोर्टल पर पंजीकृत कर सकते हैं. पंजीकरण प्रक्रिया के बाद, योग्यता सूची के आधार पर, योग्य उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय द्वारा काउंसेलिंग के लिए बुलाया जायेगा. रजिस्ट्रेशन की आखिरी अंतिम तिथि 26 जुलाई है.

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय को जारी आंकड़ों के अनुसार सीयूइटी (यूजी) 2023 आवेदन करते समय महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय को चुनने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 1,50,000 से अधिक है. जनसंपर्क अधिकारी शेफालिका मिश्रा ने कहा कि एमजीसीयू में प्रवेश चाहने वाले उम्मीदवारों की संख्या में वृद्धि दर्शाती है कि विश्वविद्यालय छात्रों के लिए शैक्षणिक उत्कृष्टता हासिल करने का एक बेहतरीन मंच साबित हो रहा है. विश्वविद्यालय में वर्तमान में सात संकायों के तहत बीस शिक्षण विभाग हैं. प्रवेश अधिसूचना वेबसाइट mgcub.ac.in पर उपलब्ध है.

सीयूएसबी के स्नातक पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए 24 तक करें ऑनलाइन आवेदन सीयूइटी-यूजी 2023 परीक्षा में बिना किसी निर्धारित कटऑफ के शामिल हुए उम्मीदवार कर सकते हैं 24 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन संवाददाता, पटना सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार (सीयूएसबी) की ओर से शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए स्नातक (यूजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसेलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जन संपर्क पदाधिकारी मो मुदस्सीर आलम ने बताया कि परीक्षा नियंत्रक डॉ शांति गोपाल पेन ने इस संबंध में विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.cusb.ac.in पर नोटिस जारी किया है.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित सीयूइटी- यूजी 2023 (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) का स्कोरकार्ड 15 जुलाई को जारी किया गया है. परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थी ओपन काउंसेलिंग में भाग ले सकेंगे. विश्वविद्यालय ने सीयूइटी-यूजी-2023 परीक्षा देने वाले सभी उम्मीदवारों को बिना किसी कट ऑफ के काउंसेलिंग और प्रवेश के लिए ओपन रजिस्ट्रेशन आमंत्रित किया है. इस साल विश्वविद्यालय ने एक नये कार्यक्रम बीएससी (ऑनर्स) एग्रीकल्चर पाठ्यक्रम सहित चार यूजी कार्यक्रमों में 318 सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किया है.

सीयूएसबी में एडमिशन के लिए करें आवेदन

सीयूएसबी में बीएससी (ऑनर्स) एग्रीकल्चर पाठ्यक्रम (60 सीटें) इस शैक्षणिक सत्र से शुरू हो रहा है. इसके साथ-साथ तीन पुराने अन्य कार्यक्रम, जिसमें चार वर्षीय एकीकृत बीए बीएड (63 सीटें), चार वर्षीय एकीकृत बीएससी बीए (63 सीटें), पांच वर्षीय एकीकृत बीए एलएलबी (ऑनर्स) (132 सीटें) के लिए भी काउंसेलिंग व एडमिशन होगा. इच्छुक उम्मीदवारों को सीयूएसबी पोर्टल www.cusbcucet.samarth.edu.in पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है. इच्छुक उम्मीदवार सामान्य, ओबीसी, इडब्ल्यूएस के लिए प्रत्येक कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 500 रुपये और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी के लिए 200 रुपये का भुगतान करके 24 जुलाई तक काउंसेलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं.

मेरिट लिस्ट 27 जुलाई को जारी की जायेगी

प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पंजीकरण शुल्क और मूल दस्तावेजों, प्रमाणपत्रों की स्कैन की गयी प्रतियां अपलोड करने की तिथि 17 से 24 जुलाई के बीच है. पहली मेरिट सूची 27 जुलाई को जारी की जायेगी. उम्मीदवार 28 से 31 जुलाई के बीच प्रवेश के लिए शुल्क जमा कर सकते हैं. यदि सीटें खाली रहती हैं तो दूसरी मेरिट सूची दो अगस्त को घोषित की जायेगी और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि तीन से छह अगस्त के बीच है.

इसके अलावा रिक्त सीटों के लिए तीसरी और अंतिम मेरिट सूची आठ अगस्त को घोषित की जायेगी और उम्मीदवारों द्वारा फीस नौ से 10 अगस्त के दौरान जमा की जा सकती है. शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए प्रवेशित छात्रों की अंतिम सूची का प्रकाशन 11 अगस्त को वेबसाइट पर किया जायेगा, जबकि कक्षाएं 16 अगस्त से शुरू होंगी. सीयूएसबी में नामांकन से संबंधित जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट देखते रहने की सलाह दी गयी है. किसी भी सहायता के लिए उम्मीदवार प्रवेश @cusb.ac.in पर इमेल कर सकते हैं या 0631 -2229512, 2229514, 2229518, 9472979367 पर कॉल भी कर सकते हैं.

पटना वीमेंस कॉलेज में अब विदेशी छात्राएं भी पढ़ सकेंगी

पटना वीमेंस कॉलेज बिहार का पहला कॉलेज है, जिसका मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन की ओर से स्टडी इन इंडिया प्रोग्राम के तहत चयन किया गया. इसके तहत जिन छात्राओं का चयन मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन की ओर से किया जायेगा, वे पटना वीमेंस कॉलेज में शिक्षा प्राप्त कर सकेंगीं. कॉलेज में उनके रहने का इंतजाम किया जायेगा, साथ ही इनकी ट्यूशन फीस भी माफ होगी. यहां पढ़ने आने वाली छात्राओं को मिसलेनियस खर्च जैसे हॉस्टल फीस, एग्जाम फीस, लॉन्ड्री, स्टेशनरी, हाउस कीपिंग, पर्सनल एक्पेंस आदि करने होंगे.

सेंटर फॉर नेशनल इंटरनेशनल कोलैबोरेशन एंड कंसल्टेंसी सर्विसेज के डीन डॉ आलोक जॉन ने बताया कि भारत में अध्ययन के लिए आधुनिक और अत्याधुनिक से लेकर पारंपरिक तक कई तरह के पाठ्यक्रम हैं. स्टडी इन इंडिया के माध्यम से वैश्विक संबंध को बढ़ावा देने के लिए यह अवसर प्रदान किया जाता है. इसके लिए चयन की प्रक्रिया होती है. सभी भारतीय विश्वविद्यालय संस्थान जो नैक और एनआइआरएफ ग्रेड द्वारा गुणवत्ता आश्वासन के साथ विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त पेशेवर और तकनीकी पाठ्यक्रमों में डिग्री प्रदान करते हैं, उनका ही चयन इस प्रोग्राम के तहत किया जाता है. बता दें कि इससे पहले यहां कॉलेज में पिछले चार सालों से जम्मू-कश्मीर की छात्राएं शिक्षा प्राप्त कर रही हैं.

पिछले साल किसी भी छात्रा का नहीं हो पाया था चयन

इस प्रोग्राम के तहत छात्राओं के चयन के लिए मापदंड तय किये गये है. सभी छात्राएं जो यहां आकर पढ़ना चाहती हैं, उन्हें इन मापदंड पर खरा उतरना होगा. ऐसे में पिछले साल इस प्रोग्राम के तहत कॉलेज के लिए किसी भी छात्रा का चयन नहीं किया जा सका था. कॉलेज इस बार भी इसे लेकर अपनी तैयारियां कर चुका है. उम्मीद है कि इस साल कुछ छात्राएं यहां आकर पढ़ें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें