16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में अब होगा ऑनलाइन पेमेंट, इलाज कराने आने वाले मरीजों को मिलेगी राहत

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में इलाज कराने आने वाले मरीजों को अब डिजिटल पेमेंट के द्वारा जांच और इलाज का भुगतान होगा.अब दूर-दराज से आने वाले मरीजों को भारी भरकम कैश लेकर नहीं आना पड़ेगा, जिससे तमाम तरह की परेशानियां होती थीं.

Lucknow News: यूपी के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में जांच और इलाज के लिए देशभर से लोग आते हैं. ऐसे में अभी तक यहां पर ऑनलाइन पेमेंट या डिजिटल पेमेंट की कोई भी सुविधा नहीं थी. मरीजों को भारी भरकम भुगतान भी कैश ही देना पड़ता था, जिससे तमाम तरह की परेशानियां होती थीं.

लेकिन, अब किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ने एक बड़ा कदम उठाया है. इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया का सपना साकार होता हुआ नजर आ रहा है, क्योंकि किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ने अपने यहां डिजिटल भुगतान की सुविधा शुरू कर दी है. इसके बाद अब मरीज के तीमारदार ऑनलाइन पेमेंट आसानी से कर सकेंगे. केजीएमयू में विभिन्न विभागों में मरीजों को भर्ती करने के लिए 4,500 बेड हैं.

वही ट्रॉमा सेंटर में हर रोज कम से कम 300 मरीज इलाज के लिए आते हैं. विभाग के एक वरिष्ठ सदस्य ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर और पैथोलॉजी जैसे विभाग में डिजिटल पेमेंट की बहुत आवश्यकता थी. चूंकि मरीज़ और उनके परिजन बहुत जल्दी में होते हैं, इसलिए डिजिटल पेमेंट से उन्हें राहत मिलेगी.

ऐसे कर सकेंगे भुगतान

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता डॉ. सुधीर ने बताया कि अस्पताल सूचना प्रबंधन प्रणाली (एचएमआईएस)-ई-अस्पताल (एनआईसी, नई दिल्ली द्वारा) के साथ डिजिटल गेटवे के एकीकरण को निरंतर मजबूत करने के बाद अब केजीएमयू पेटीएम और गूगल-पे के माध्यम से डिजिटल लेनदेन स्वीकार करने के लिए पूरी तरह तैयार कर ली गई है.

भुगतान के लिए यूपीआई वॉलेट, सभी डेबिट और क्रेडिट कार्ड मान्य होंगे. उन्होंने बताया कि मुख्य पीआरओ बिल्डिंग, ट्रॉमा सेंटर, क्वीन मैरी अस्पताल, शताब्दी अस्पताल, यूरोलॉजी विभाग, पैथोलॉजी विभाग और आरएएलसी जैसे कुछ प्रमुख कैश काउंटरों पर अब डिजिटल भुगतान का विकल्प भी है.

सभी काउंटरों पर जल्द मिलेगी सुविधा

डॉ. सुधीर सिंह ने आगे बताया कि कुछ ही दिनों में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के बाकी काउंटर भी इस सुविधा से लैस हो जाएंगे. हमारा मानना ​​है कि यह सेवा कैश लेनदेन को कम करने और पारदर्शिता को मजबूत करने में मदद करेगी.

अभी तक कैश में पेंमेंट

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में अभी तक भुगतान कैश में होता था. कैश भुगतान के लिए कैश काउंटर पर मरीज के परिजनों की लंबी लाइन लगी रहती थी. लोग अपने नंबरों के आने का इंतजार करते थे. इसमें काफी वक्त परिजनों का बर्बाद हो जाता था. ऐसे में अब डिजिटल भुगतान से मरीजों के परिजनों को बड़ी राहत मिलेगी. साथ ही लाइन में लगने की दिक्कत से भी मुक्ति मिल जाएगी.

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में 1200 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती

वहीं किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ने 1200 पदों पर भर्तियां निकाली है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इन पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन 28 जून 2023 से किए जा रहे हैं, जबकि आवेदन की आखिरी तारीख 31 जुलाई है. अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे आवेदन नोटिफिकेशन पढ़कर ही करें. क्योंकि गलत भरा हुआ फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा. आवेदन का लिंक kgmu.org पर दिया गया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए 1000 रुपए का शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रुपए का शुल्क देना होगा.

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को भारतीय नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से बी.एससी. (पोस्ट सर्टिफिकेट) / पोस्ट बेसिक बी.एससी.नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही 50 बेड वाले अस्पताल में 2 साल तक काम करने का अनुभव भी होना चाहिए.

वहीं आयु की बात करें तो अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तय की गई है. जबकि ऊपरी सीमा 40 वर्ष निर्धारित है. हालांकि, आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को छूट भी दी जाएगी. अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

वहीं वेतनमान की बात करें तो चयनित अभ्यर्थियों को 44 हजार 900 रुपये से लेकर 1 लाख 42 हजार 400 रुपये प्रतिमाह की सैलरी दी जाएगी. अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम के आधार पर किया जाएगा. अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में चेक किया जा सकता है.

ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.

  • इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें.

  • यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करके भर्ती का फॉर्म भरें.

  • संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.

  • इसके बाद फॉर्म की फीस भरें और सबमिट करें.

  • इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें