14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधी अमन साहू के गुर्गों ने एटीएस डीएसपी और रामगढ़ के दारोगा को मारी गोली, मेडिका में भर्ती

घटना के बाद मौके पर पहुंचे तीन जवानों को बाइक सवार ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वे घायल हो गये. घटनास्थल से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर डीएसपी को मेडिका अस्पताल लाया गया.

रांची/पतरातू :

जेल में बंद गैंगस्टर अमन साहु गैंग के अपराधियों ने सोमवार रात 9:00 बजे एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (एटीएस) व रामगढ़ पुलिस की टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. वारदात पतरातू थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरमांझी द्वार खेलारी रोड में डाड़ीडीह सरना उच्च विद्यालय के समीप हुई है. इसमें एटीएस के डीएसपी नीरज कुमार को पेट में व रजरप्पा थाना के दारोगा सोनू कुमार साव को दाहिनी जांघ में गोली लगी है.

एक अन्य जवान गिर कर घायल हो गया. घटना के बाद मौके पर पहुंचे तीन जवानों को बाइक सवार ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वे घायल हो गये. घटनास्थल से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर डीएसपी को मेडिका अस्पताल रांची लाया गया. बाद में दारोगा को भी यहीं भर्ती कराया गया.

बॉबी खान को पकड़ने गयी थी टीम :

एटीएस की टीम ने सोमवार की दोपहर अमन साहु गैंग के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. इसमें गैंग के बॉबी खान के बारे में उन्हें जानकारी मिली. इसके बाद एटीएस व रामगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम बॉबी खान को गिरफ्तार करने निकली. टीम रात करीब 9:00 बजे सरना उच्च विद्यालय के समीप पुलिस पहुंची. उसी वक्त बॉबी खान एक अन्य युवक के साथ बाइक से जाता दिखा. टीम ने जैसे ही बॉबी खान को पकड़ने की कोशिश की, बाइक के पीछे बैठे अपराधी ने ताबड़-तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इसी दौरान डीएसपी और दारोगा को गोली लगी.

  • मौके पर पहुंची पुलिस टीम के तीन जवानों को एक बाइक ने टक्कर मार कर किया घायल

  • रात 9:30 बजे ग्रीन कॉरिडोर बना कर घायल डीएसपी को पतरातू से मेडिका लाया गया

  • डीएसपी नीरज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके पेट में दाहिनी ओर गोली लगी है. देर रात उनकी सर्जरी की तैयारी की जा रही थी.

मेडिका में देर रात तक मौजूद थे गृह सचिव व डीजीपी :

गृह विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार, डीजीपी अजय कुमार सिंह, एडीजी संजय आनंद लाठकर, आइजी एवी होमकर, रांची डीआइजी अनूप बिरथरे व रांची एसएसपी किशोर कौशल देर रात तक मेडिका अस्पताल में मौजूद रहे.

नक्सलियों की तरह राज्य में सक्रिय आपराधिक गिराेहों का भी खात्मा किया जायेगा. घटना को लेकर डीजीपी ने कई निर्देश दिये हैं. वहीं, घटना के बाद अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. पूरे रामगढ़ जिले के सीमवर्ती इलाके को सील कर दिया गया है और चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

एवी होमकर, आइजी अभियान

देर रात तक डीएसपी का होता रहा ऑपरेशन

मेडिका में देर रात तक डीएसपी नीरज कुमार को लगी गोली को निकालने के लिए जेनरल सर्जन डॉ गौतम चंद्रा के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम जुटी हुई थी. 45 वर्षीय श्री कुमार को गोली पसली में दाहिने ओर लगी है, जो पीठ से होते हुए बाहर निकल गयी है. गोली के जख्म व शरीर के अंदरूनी अंगों के नुकसान को देखते हुए ऑपरेशन थियेटर में उनकी सर्जरी की जा रही थी. वहीं, दारोगा के पैर में लगी गोली को निकालने में भी डॉक्टर जुटे हुए थे.

एटीएस से पहले रांची हेड क्वार्टर-2 डीएसपी थे नीरज कुमार :

घायल नीरज कुमार पांचवीं बैच के झारखंड पुलिस सेवा से चुने गये डीएसपी हैं. एटीएस में आने से पहले वह रांची में हेड क्वार्टर-2 डीएसपी थे.

मुख्यालय से मिला था कार्रवाई का आदेश

दो-तीन माह से रामगढ़ जिले के पतरातू थाना इलाके में विभिन्न आपराधिक गिरोह की सक्रियता बढ़ गयी थी. लेकिन, रामगढ़ पुलिस अपराधियों के गैंग के खिलाफ कार्रवाई सही ढंग से नहीं कर पा रही थी. मामले में सीआइडी व पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारियों ने जिले के एसपी को अपराधी गैंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा था. लेकिन, कुछ गैंग के लोगों के खिलाफ सिर्फ छापामारी कर कार्य की इतिश्री कर ली गयी थी. सोमवार रात की घटना के बाद रामगढ़ जिले की सीमवर्ती इलाके को सील कर दिया गया है. रामगढ़ के अलावा हजारीबाग, रांची पुलिस की टीम भी सघन जांच अभियान में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें