25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Kisan Yojana: जल्द ही कर लें ये काम, नहीं तो अटक सकता है पीएम किसान की 14वीं किस्त का पैसा

अगर आप भी 14वीं किस्त की राशि लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपनी ई-केवाईसी पूरी करनी होगी. अगर आपने ई-केवाईसी (e-KYC) पूरा नहीं किया है तो जल्द ही कर लें नहीं तो 14वीं किस्त का पैसा अटक सकता है. यहां जानें पूरी प्रक्रिया...

PM Kisan Yojana Update: प्रधानमंत्री किसान योजना (PM-Kisan Yojana) एक महत्वपूर्ण योजना है जो भारतीय किसानों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है. इस योजना के तहत लाखों किसानों को हर साल 6,000 रुपये की सीधी आर्थिक मदद प्राप्त होती है. अगर आप भी केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे किसान सम्मान निधि का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपके लिए कुछ बातों का पता होना बेहद जरुरी है. इनके बिना आप सरकार के इस योजना का लाभ नहीं उठा सकेंगे. अगर आप भी 14वीं किस्त की राशि लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपनी ई-केवाईसी पूरी करनी होगी. अगर आपने ई-केवाईसी (e-KYC) पूरा नहीं किया है तो जल्द ही कर लें नहीं तो 14वीं किस्त का पैसा अटक सकता है.

क्यों किया जाता है ई-केवाईसी

ई-केवाईसी (e-KYC) अपडेट करने का मतलब है कि किसान अपनी व्यक्तिगत और खाता संबंधी जानकारी को योजना के प्रशासनिक पोर्टल में अपडेट करें. यह उनकी पहचान, बैंक खाता विवरण और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी शामिल करता है. यह अद्यतन महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे किसान योजना के लाभों को प्राप्त करने में असुविधाएं कम होंगी और वित्तीय सहायता की प्रक्रिया सुगम होगी.

पीएम किसान e-KYC कैसे करें

  • ई-केवाईसी की प्रतिक्रिया बहुत ही आसान है. इसके लिए किसानों को अपने नजदीकी सीएससी सेंटर या प्रधानमंत्री किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.

  • इसके बाद पोर्टल पर लॉग इन करें और अपनी पहचान विवरणों से जुड़ी सेक्शन में जाएं. यहां आपको ई-केवाईसी या व्यक्तिगत विवरण अपडेट करें जैसा विकल्प दिखेगा, इसे चुनें.

  • फिर ई-केवाईसी पेज पर जाकर, अपने नवीनीकृत व्यक्तिगत और खाता संबंधी जानकारी दर्ज करें. यह जानकारी आपके पते, आधार नंबर, बैंक खाता विवरण, परिवार की जनसंख्या आदि शामिल होगी. सभी आवश्यक जानकारी को सत्यापित करें.

  • इसके बाद, खुले पेज पर अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालें. इसके बाद सर्च का ऑपशन दबाएं. इसके बाद आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर डाले.

  • इसके बाद मोबाइल पर ओटीपी आएगा. इसे दर्ज करें. इसके बाद आपके ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी.

  • इस प्रक्रिया के बाद, आपकी अपडेट जानकारी केंद्र सरकार के आधिकारिक रिकॉर्ड में दर्ज हो जाएगी. अब आपको हर वितरण माह में प्रधानमंत्री किसान योजना के लाभों को सीधे बैंक खाते में प्राप्त करने में आसानी होगी.

  • ई-केवाईसी के साथ ही किसानों को इस योजना का फायदा उठाने के लिए भूलेखों को वेरीफाई कराने की भी जरूरत होगी. इसके लिए किसानों को जल्द से जल्द अपने नजदीकी कृषि कार्यालय में जाकर कराना होगा. अगर उन्होंने जल्द ऐसा नहीं किया तो उनके खाते में किसान सम्मान निधि की अगली किस्त नहीं आएगी.

Face Authentication से भी कर सकते हैं e-KYC

अभी तक किसानों को e-KYC कराने के लिए ओटीपी (OTP) या फिंगरप्रिंट की जरूरत पड़ती थी लेकिन अब सरकार ने इस काम को और आसान कर दिया है. अब पीएम किसान के लाभुकों का e-KYC चुटकी में हो जाएगा. इसके लिए बस किसानों को मोबाइल पर अपना चेहरा स्‍कैन करना होगा. जी हां, योजना के तहत रज‍िस्‍ट्रेशन कराने वाले क‍िसान अब ओटीपी (OTP) या फिंगरप्रिंट के बिना अपना चेहरा स्कैन करके ई-केवाईसी पूरा करा सकते हैं. इसके लिए मोबाइल एप्लिकेशन पर Face Authentication सुविधा पेश की है. ऐसे करें..

  • ऑनलाइन के माध्यम से Face E-KYC करने के लिए आपको Google Play Store से Pm Kisan Go App डाउनलोड करना होगा.

  • इसके बाद आपको इस App को खोलना होगा. और आपको सामने Dashboard खुलकर आ जाएगा.

  • आपको यहां सबसे पहले Login के Option पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा.

  • यहां आपको कुछ जरूरी जानकारी डालकर OTP वेरीफाई करना होगा. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा. यहां आपको e-KYC For Other Beneficiaries का Option मिलेगा. जिस पर आपको क्लिक करना होगा.

  • इसके बाद आपके सामने Scan Face का Option खुलकर आ जाएगा. उस पर क्लिक करके आपको अपना फेस स्कैन करना होगा. और इस तरह आपका e-KYC अपडेट हो जायेगा.

किसानों के खाते में 14वीं किस्त कब आयेगी

पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त का इंतजार किसान काफी लंबे समय से कर रहे हैं. अब तक किसानों के खातों में 13वीं किस्त की राशि दे दी गयी है. अब किसान 14वीं किस्त का इंतजार कर रहें हैं. जानकारी के अनुसार किसानों के बैंक खाते में 14वीं किस्त 28 जुलाई को भेजी जा सकती है. अगर ऐसा होता है तो हर किसान के खाते में दो-दो हजार रुपये भेजे जाएंगे. इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें