16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: रेलवे प्लेटफॉर्म पर जनरल कोच के सामने लगेंगे ‘इकोनॉमी मील’ के स्टॉल, 20 रुपए में मिलेगा खाना

ट्रेन में सफर के दौरान जनरल कोच के यात्रियों को खाने को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. भीड़ ज्यादा होने के कारण वह बाहर निकलकर खानपान के स्टॉल तक नहीं पहुंच पाते हैं. अब उनकी सुविधा के लिए गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म में जनरल कोच के सामने भोजन के स्टॉल लगाए जाएंगे.

Gorakhpur News: ट्रेन के जनरल कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को अब खानपान को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है. स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर ही जनरल कोच के सामने रेलवे का अधिकृत ‘जनता खाना’ और पीने का पानी मिल जाएगा.

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने गोरखपुर जंक्शन सहित कुछ प्रमुख स्टेशनों पर पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद प्लेटफॉर्म पर जनरल कोच के सामने ही इस स्टॉल लगाने की योजना तैयार की है.

पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ और इज्जतनगर के प्रमुख स्टेशनों पर जल्द ही खानपान के नए स्टॉल दिखने लगेंगे. इसके लिए स्टेशन प्लेटफॉर्म और जनरल कोच खड़े होने वाले स्थल चिह्नित किए जा रहे हैं. आईआरसीटीसी में खानपान का मूल्य निर्धारित कर लिया है.

आईआरसीटीसी की ओर से खानपान के जो मूल्य निर्धारित किए गए हैं, उसमें 20 रुपए में पूड़ी और सब्जी का पैकेट यात्रियों को मिलेगा. इसमें सात पूड़ी, 150 ग्राम सब्जी और अचार शामिल होगा. साथ ही यात्रियों को 3 रुपए में 200 मिलीलीटर पानी का गिलास मिल जाएगा. जनरल कोच से यात्रा करने वाले यात्री सुविधा के अनुसार सामग्री खरीद सकेंगे.

Also Read: बरेली: घर बनाने को हरियाली पर नहीं चलाई कुल्हाड़ी, 80 वर्ष पुराने पाकड़ के पेड़ पर बनाया खूबसूरत ट्री हाउस

स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर खान पान का स्टॉल तो होता है. लेकिन, वेंडर अनिवार्य होने के बाद भी रेलवे के अधिकृत जनता खाना की बिक्री नहीं की जाती हैं. वे मनमाने दाम पर सामग्री बेचते हैं. जनरल कोच में काफी ज्यादा भीड़ और सीट की समस्या होने के कारण यात्री कोच से उतर नहीं पाते हैं. अगर वह प्लेटफॉर्म पर किसी तरह उतर भी जाते हैं तो खानपान के स्टॉल तक पहुंचते-पहुंचते ट्रेन छूटने लगती है. इस वजह से कई बार यात्री प्लेटफॉर्म पर उतरने के बाद भी खानपान के सामान नहीं ले पाते हैं.

प्लेटफॉर्म पर स्थित वाटर पॉइंट बंद होने के बाद यात्रियों को महंगे दाम पर पानी की बोतल खरीदने को मजबूर होना पड़ता है. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय स्थित गोरखपुर जंक्शन स्टेशन पर ही अम्रपाली, अवध, बिहार संपर्क क्रांति, सत्याग्रह और सप्तक्रांति एक्सप्रेस के यात्रियों को खाने पीने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

यह सभी ट्रेनों में बिहार, पूर्वांचल, नेपाल के अधिक यात्री यात्रा करते हैं. लेकिन, प्लेटफॉर्म पर ही जनरल कोच के सामने रेलवे का अधिकृत जनता खाना और पीने का पानी मिलने की सुविधा हो जाने पर यात्रियों को काफी सुविधा होगी.

आईआरसीटीसी की मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने इस मामले पर बताया कि प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों के ठहराव और जनता कोच की स्थिति को देखते हुए स्थान चिह्नित किया जा रहा है. सूची मिलते ही चिह्नित स्थलों पर स्टॉल खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इस प्रक्रिया के शुरू हो जाने से जनरल कोच के यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.

यात्रियों की भीड़ बढ़ने के कारण ट्रेन के बढ़ाए गए फेरे

इसके साथ ही रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेन के फेरे बढ़ाने का निर्णय किया है. इसमें पूर्व में चलाई गई 05011/05012 गोरखपुर-ढेहर का बालाजी-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन 20 जुलाई को गोरखपुर से और 21 जुलाई को ढेहर का बालाजी से एक फेरे के लिये बढ़ाया जा रहा है.

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह बताया कि इस गाड़ी में एसएलआरडी के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के दो, शयनयान श्रेणी के चार, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दस तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जाएंगे.

05011 गोरखपुर-ढेहर का बालाजी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 20 जुलाई को गोरखपुर से 11.30 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 12.10 बजे, बस्ती से 12.43 बजे, गोंडा से 14.10 बजे, बाराबंकी से 15.52 बजे, गोमतीनगर से 16.45 बजे, ऐशबाग से 17.50 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 19.20 बजे, इटावा से 20.47 बजे, शमशाबाद टाउन से 22.22 बजे, आगरा कैंट से 23.25 बजे, अछनेरा से 23.57 बजे, दूसरे दिन भरतपुर से 00.25 बजे, बांदीकुई से 02.10 बजे, दौसा से 02.34 बजे तथा जयपुर से 03.55 बजे छूटकर ढेहर का बालाजी 04.20 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 05012 ढेहर का बालाजी-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 21 जुलाई, 2023 को ढेहर का बालाजी से 09.30 बजे प्रस्थान कर जयपुर से 09.50 बजे, दौसा से 10.37 बजे, बांदीकुई से 11.35 बजे, भरतपुर से 12.47 बजे, अछनेरा से 13.12 बजे, आगरा कैंट से 14.10 बजे, शमषाबाद टाउन से 14.30 बजे, इटावा से 16.45 बजे, कानपुर सेंट्रल से 19.35 बजे, ऐशबाग से 22.20 बजे, गोमतीनगर से 22.52 बजे, बाराबंकी से 23.17 बजे दूसरे दिन गोण्डा से 00.45 बजे, बस्ती से 02.30 बजे तथा खलीलाबाद से 03.12 बजे छूटकर गोरखपुर 04.15 बजे पहुंचेगी।

रिपोर्ट–कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें