कोलकाता,विकास कुमार गुप्ता : थाइलैंड की रहनेवाली फेसबुक फ्रेंड से मिलने उसके कमरे में गये गए डॉक्टर की रहस्यमय मौत होने का मामला सामने आया है. घटना कोलकाता के प्रगति मैदान इलाके में सोमवार रात की है. मृत डॉक्टर का नाम शुभंकर चक्रवर्ती (37) बताया गया है. वह पेशे से शहर के एक प्रसिद्ध सरकारी अस्पताल के डॉक्टर हैं. वह साल्टलेक के सेक्टर वन के निवासी बताये गये हैं. सोशल मीडिया पर उनकी थाईलैंड की पिनपिनैट फ्रुएटनोन (43) नामक महिला से दोस्ती हुई थी. इसके बाद वह महिला मई महीने में नेपाल के बाद कोलकाता आकर प्रगति मैदान इलाके में किराये के कमरे में रह रही थी. प्राथमिक तौर पर माना जा रहा है कि डॉक्टर की मौत के पीछे थाईलैंड की फेसबुक गर्लफ्रेंड का हाथ हो सकता है. पुलिस उस महिला से पूछताछ कर इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है. शहर में स्थित थाइलैंड दूतावास के अधिकारियों को भी इस बारे में सूचित किया गया है.
पुलिस सुत्रों के मुताबिक इस घटना की खबर उन्हें इलाके के लोगों से मिलने के बाद घटनास्थल पर जाने पर उन्हें पता चला कि एक अपार्टमेंट में जमीन पर शुभंकर चक्रवर्ती (37) नामक डॉक्टर का शव पड़ा है. वह पेशे से शहर के बड़े सरकारी अस्पताल के डॉक्टर हैं. वह साल्टलेक सेक्टर वन के निवासी थे. शरीर से ज्यादा खून बहने के कारण उनकी मौत हो गयी थी. सोशल मीडिया पर उनकी थाईलैंड की एक महिला से बातचीत होती थी. दोनों में दोस्ती काफी गहरी हो गयी थी. इसके बाद थाईलैंड से पिनपिनैट फ्रुएटनोन (43) नामक महिला दोस्त नेपाल की यात्रा करने के बाद गत 23 मई को कोलकाता आकर प्रगति मैदान इलाके में स्थित अपार्टमेंट में किराये के फ्लैट में रह रही थी.
Also Read: हाइकोर्ट में इडी ने किया दावा : प्राथमिक शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार में 350 करोड़ रुपये का हुआ लेन-देन
पुलिस को जांच में पता चला कि शुभंकर सोमवार को प्रगति मैदान थानाक्षेत्र में स्थित एक अपार्टमेंट में गये थे. वहां फ्लैट में उसकी फेसबुक फ्रेंड पिनपिनाट आकर रह रही थी. शुभांकर उनसे मिलने गया था. उसने वहां काफी शराब पी. इसके बाद देर रात करीब 10 बजे बहुमंजिला इमारत के नीचे से उसका रक्तरंजित शव बरामद हुआ. पिनपिनाट ने पुलिस को प्राथमिक बयान में बताया कि शुभंकर के घर से किसी का फोन आ गया था. इसके बाद वह काफी हड़बड़ी में घर लौटने की कोशिश कर रहा था.
Also Read: चिटफंड कंपनी के मालिक कौस्तव राय को बीती रात इडी ने किया अरेस्ट
अपार्टमेंट का मुख्य गेट बंद होने के कारण उसने छत के छज्जे से नीचे उतरने की कोशिश की. तभी शुभंकर ने नियंत्रण खो दिया और उंचाई से नीचे गिर गया. अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह हादसा थी या किसी साजिश के तहत हत्या. प्रगति मैदान थाने की पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. इधर, शुभंकर के परिजनों का आरोप है कि इस मौत के लिए थाईलैंड की महिला जिम्मेदार है. पुलिस उस महिला का बयान लेकर इस हादसे से जुड़े असली कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
Also Read: पंचायत चुनाव से संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए विशिष्ट समय तय करने से हाइकोर्ट ने किया इंकार